Press "Enter" to skip to content

आरजेडी के साथ जाना और तेजस्वी यादव के नाम की घोषणा करना नीतीश कुमार का आत्मघाती कदम: उपेंद्र कुशवाहा

पटना: आरएलजेडी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को कहा कि आरजेडी के साथ जाना और तेजस्वी यादव के नाम की घोषणा करना नीतीश कुमार के लिए आत्मघाती कदम था, ये अब साबित हो चुका है। कुशवाहा ने दावा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार की साख गिर चुकी है।

Nitish Kumar's remarks about Tejashwi spark fresh talks about baton change  - India Today

नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यदि सार्वजनिक रूप में वो आरजेडी से संबंध तोड़ने की बात करते हैं और एनडीए में उनके शामिल होने की बात होगी तो फैसला बीजेपी को लेना है लेकिन नीतीश जी के लिए पैरवी हम अवश्य करेंगे। उपेंद्र कुशवाहा ने आगे कहा कि नीतीश कुमार का बीजेपी के साथ गठबंधन रह चुका है। इसलिए एनडीए में नीतीश कुमार की वापसी का फैसला बीजेपी के आला नेताओं को लेना है।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *