पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफे की खबरों से सियासी हलचल तेज हो गई है। ललन सिंह के इस्तीफे को सुनकर जिस तरह से कल जदयू ने अपनी सफाई दी है और देर रात नीतीश कुमार ने अपने कैबिनेट के ख़ास तीन मंत्री के साथ वार्तालाप की है और उसे बाद आज सुबह पार्टी के विधायक और विधान पार्षद सीएम हॉउस पहुंचे हैं वो कहीं न कहीं किसी न किसी बड़े संकेत दे रहे हैं। इस बीच नीतीश कुमार के सबसे भरोसेमंद और जदयू के सनीयर लीडर से एक बार फिर से इस पुरे मामले में अपनी सफाई दी है।
विजय चौधरी ने कहा है कि राज्य के अंदर चार लाख से अधिक संख्या में नियोजित शिक्षक थे उन्हें अब राज्यकर्मी का दर्जा देने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस निर्णय के प्रति आभार प्रकट करने के लिए आज करीब 6 विधायक और कुछ विधान पार्षद ने पहुंचे थे। इन लोगों ने सबसे पहले मुझसे संपर्क किया था तो हम उनके साथ हम सभी लोग मुख्यमंत्री को आभार प्रकट करने के लिए पहुंचे थे। बस इतनी सी ही बात थी इसके अलावा कोई बड़ी बात नहीं थी।
इसके आगे विजय चौधरी ने कहा कि आज पार्टी से जुड़े किसी मसले के लिए बातचीत करने के लिए लोग इकट्ठा नहीं हुए थे। आज जो भी लोग आए हैं वह कल मंत्रिमंडल में लिए गया फैसले के प्रति धन्यवाद ज्ञापन करने आए हैं इसके अलावा कोई भी बात नहीं है। आपलोग बेकार का परेशान हो रहे हैं कहीं कोई भी चिंता करने वाली बात नहीं है।
Be First to Comment