पटना: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने उनके प्रति अटूट प्रेम और आदर का भाव जताया। कहा कि वह मुझे बहुत मानते थे और बिहार का सीएम बनाया। नीतीश के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि नीतीश जी किसी गलतफहमी में नहीं रहें। वाजपेयी जी दिल से बिहार से प्रेम करते थे। वहीं नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अटल जी की गोद में राजनीति का पाठ पढ़ने वाले नीतीश कुमार स्वार्थ और महत्वाकांक्षा के लिए कुशासन की गोद में चले गए। अटल जी को श्रद्धांजलि देने आए नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वे पीएम रहे तो दूसरे किसी धर्म के लोगों को दिक्कत नहीं हुई।
वहीं अब सम्राट चौधरी ने कहा कि अटल जी ने बीजेपी का निर्माण किया था और नरेंद्र मोदी उसी बीजेपी के नेता हैं। तो मुख्यमंत्री यह गलतफहमी में ना रहें। अटल जी के दिल में बिहार था और नाम में बिहारी। इससे बड़ा प्रतीक क्या हो सकता है बिहार के प्रति उनके प्रेम के लिए। उन्होंने कहा कि, बिहार को स्पेशल पैकेज यदि किसी प्रधानमंत्री ने दिया तो उनका नाम अटल बिहारी वाजपेई था। स्पष्ट तौर पर हमारा मानना है कि देश में सुशासन स्थापित करना सिर्फ और सिर्फ अटल बिहारी वाजपेई की ही देन है। सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि सीएम नीतीश के सामने हाथ जोड़ता हूं। नीतीश जी आप बुजुर्ग हो चुके हैं और मानसिक रूप से बीमार भी चल रहे हैं। मुझे कुछ नहीं कहना है पर बिहार की जनता देख रही है और इसका बदला 2024 के चुनाव में बिहार की जनता ले लेगी।
वहीं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने भी सीएम के बयान पर निशाना साधा। कहा कि, नीतीश कुमार ने अटल जी की गोद में खेलते हुए राजनीति का पाठ पढ़ा। उन्हें सुशासन का पाठ भी अटल जी ने ही पढ़ाया। लेकिन, अपने स्वार्थ और महत्वकांक्षा को पूरा करने के लिए सीएम नीतीश कुशासन की गोद में जाकर बैठ गए हैं। सब झलक रहा है और आम जनता को इसका बखूबी अनुभव भी हो रहा है कि वह भ्रष्टाचारियों की जमात में जाकर बैठे हैं।
Be First to Comment