मारवाड़ी युवा मंच मुजफ्फरपुर संस्कृति शाखा द्वारा इस वर्ष क्रिसमस डे ना मना कर हिंदू धर्म के अनुसार तुलसी दिवस मनाया गया। जिसमें मिठनपूरा स्थित वृंदावरन वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों को तुलसी का पौधा उपहार स्वरूप दिया गया।
साथ ही ‘आनंद सबके लिए’ के अंतर्गत वृद्धों के बीच कंबल वितरण तथा नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए मिठाई स्वरूप सोन पापड़ी के डब्बे वितरित किए गए। शाखा सदस्याओं ने वहां रह रहे बुजुर्गों से बातें की और उनके साथ समय व्यतीत किया। साथ ही, संस्कृति शाखा की ओर से समाज को यह संदेश दिया गया कि लोग यहां पर आए और थोड़ा समय इन बुजुर्गों के साथ भी बिताएं जिससे इन्हें यह महसूस हो सके कि यह हमारे समाज के लिए बहुमूल्य अंग है।
संस्कृति शाखा की बधाई संयोजिका अन्नपूर्णा बंका द्वारा खाद्य सामग्री आटा,दाल ,चावल, चीनी ,चाय ,पत्ती, रिफाइंड आदि जरूरत की सामग्री भी दी गई। कार्यक्रम के दौरान वृंदावरन आश्रम के संचालक सुनील द्वारा अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर अध्यक्षा प्रीति अग्रवाल को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अध्यक्षा प्रीति अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजिका श्वेता जाजोदिया, बधाई संदेश संयोजिका अन्नपूर्णा बंका, गरिमा अग्रवाल,सोनल अग्रवाल एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही।

क्रिसमस के दिन मारवाड़ी युवा मंच मुजफ्फरपुर संस्कृति शाखा द्वारा मनाया गया तुलसी दिवस
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from ReligionMore posts in Religion »
More from STATEMore posts in STATE »
Be First to Comment