Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर में सीवरेज लाइन बनाने के लिए काटी सड़क, ब्रह्मपुरा से लेकर माड़ीपुर तक लगा भीषण जाम

मुजफ्फरपुर जिले के जूरन छपरा में डीएम आवास मोड़ पर रविवार की देर रात सीवरेज लाइन बनाने के लिए मुख्य सड़क को निर्माण एजेंसी ने काट दिया। इससे एक लेन पर यातायात बंद हो गया। इसके कारण सोमवार की सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक इलाके में भीषण जाम लगा रहा।

Muzaffarpur Smart City में फिर ट्रैफिक व्यवस्था हुई ध्व'स्त, जाम से जूझ'ते  शहरवासी - Muzaffarpur News

वाहनों की लंबी कतार जूरन छपरा से इमलीचट्टी होकर माड़ीपुर और ब्रह्मपुरा तक दिन भर फंसी रही। जाम के बीच में सरकारी बस के प्रवेश से स्थिति और चरमरा गई। कई एम्बुलेंस भी जाम में फंसी रही। ट्रैफिक थानेदार से लेकर जमादार तक शहर के पश्चिमी इलाके में दिनभर लगे जाम में फंसी गाड़ियों को सीधी कराते रहे।

जूरन छपरा के जाम से बचने के लिए ट्रैफिक का लोड मेरिन ड्राइव और स्टेशन रोड की ओर बढ़ गया। इसके कारण दिन भर लक्ष्मी चौक और स्टेशन रोड से लेकर सदर अस्पताल मोड़ तक लोग जाम में फंसते रहे। इधर, करबला रोड में पाइप के लिए रोड को काटकर 10 दिनों से छोड़ दिया गया है। निर्माण शुरू नहीं हो पाया है। काटी गई सड़क के कारण करबला मोड़ से स्टेडियम रोड तक दिन भर जाम से लोग जूझते रहे। इसका असर कंपनीबाग रोड और सरैयागंज व सिकंदरपुर मोड़ पर भी पड़ा।

गजब! मुजफ्फरपुर में एक क‍िलोमीटर की दूरी दो घंटे में पूरी, बजता रहा  एंबुलेंस का सायरन - Traffic system bad one kilometer distance in Muzaffarpur  completed in two hours

शहर के पूर्वी इलाके में पानी टंकी चौक पर ट्रैफिक लाइट के कारण जाम लगा। इससे पानी टंकी, क्लब रोड, चर्च रोड, हाथी चौक रोड में लोग फंसते रहे। बताया गया कि 10 सेकंड के लिए यहां हरी बत्ती जलती है और 120 सेकंड लाल बत्ती। इसके कारण गाड़ी निकल भी नहीं पाती है कि लालबत्ती के कारण फिर से रुकना पड़ जा रहा है। इससे वाहनों की लंबी कतार दोनों ओर खड़ी हो जा रही है। अघोरिया बाजार और अखाड़ाघाट पुल भी दिन भर रुक-रुक कर जाम लगता रहा।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *