मुजफ्फरपुर जिले के जूरन छपरा में डीएम आवास मोड़ पर रविवार की देर रात सीवरेज लाइन बनाने के लिए मुख्य सड़क को निर्माण एजेंसी ने काट दिया। इससे एक लेन पर यातायात बंद हो गया। इसके कारण सोमवार की सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक इलाके में भीषण जाम लगा रहा।
वाहनों की लंबी कतार जूरन छपरा से इमलीचट्टी होकर माड़ीपुर और ब्रह्मपुरा तक दिन भर फंसी रही। जाम के बीच में सरकारी बस के प्रवेश से स्थिति और चरमरा गई। कई एम्बुलेंस भी जाम में फंसी रही। ट्रैफिक थानेदार से लेकर जमादार तक शहर के पश्चिमी इलाके में दिनभर लगे जाम में फंसी गाड़ियों को सीधी कराते रहे।
जूरन छपरा के जाम से बचने के लिए ट्रैफिक का लोड मेरिन ड्राइव और स्टेशन रोड की ओर बढ़ गया। इसके कारण दिन भर लक्ष्मी चौक और स्टेशन रोड से लेकर सदर अस्पताल मोड़ तक लोग जाम में फंसते रहे। इधर, करबला रोड में पाइप के लिए रोड को काटकर 10 दिनों से छोड़ दिया गया है। निर्माण शुरू नहीं हो पाया है। काटी गई सड़क के कारण करबला मोड़ से स्टेडियम रोड तक दिन भर जाम से लोग जूझते रहे। इसका असर कंपनीबाग रोड और सरैयागंज व सिकंदरपुर मोड़ पर भी पड़ा।
शहर के पूर्वी इलाके में पानी टंकी चौक पर ट्रैफिक लाइट के कारण जाम लगा। इससे पानी टंकी, क्लब रोड, चर्च रोड, हाथी चौक रोड में लोग फंसते रहे। बताया गया कि 10 सेकंड के लिए यहां हरी बत्ती जलती है और 120 सेकंड लाल बत्ती। इसके कारण गाड़ी निकल भी नहीं पाती है कि लालबत्ती के कारण फिर से रुकना पड़ जा रहा है। इससे वाहनों की लंबी कतार दोनों ओर खड़ी हो जा रही है। अघोरिया बाजार और अखाड़ाघाट पुल भी दिन भर रुक-रुक कर जाम लगता रहा।
Be First to Comment