Press "Enter" to skip to content

नए साल में पटना एयरपोर्ट को मिलेगा नया टर्मिनल भवन, 1200 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण

पटना:  राजधानी पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन जल्द ही पटना वासियों के लिए बनकर तैयार हो जाएगा. भवन के निर्माण में आधुनिक तरीकों और तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है, हालांकि पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का काम काफी धीमा चल रहा है क्योंकि दिसंबर 2022 में ही इसको बनाने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन कोरोना के कारण रफ्तार धीमी पड़ गई थी।

PHOTO: नए साल में पटना एयरपोर्ट को मिल रही न्यू बिल्डिंग, 1200 करोड़ रुपये  की लागत वाला टर्मिनल देखा क्या - Patna airport new building complete in  april 2024 with cost of

ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि अब पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन 2024 अप्रैल तक बनकर तैयार हो जाएगा. क्योंकि 75 परसेंट काम पूरा हो चुका है। जितना काम बाकी बचा है उसे पूरा होने में लगभग 3 से 4 महीने का वक्त अभी लगेगा। नए टर्मिनल भवन की क्षमता करीब 50 लाख यात्रियों की होगी। बता दे कि इसका निर्माण कार्य 2019 दिसंबर में शुरू किया गया था। बिल्डिंग बन जाने के बाद यात्रियों को पार्किंग की भी बेहतर सुविधा मिलेगी. पार्किंग से नए टर्मिनल तक पहुंचने के लिए रैंप का 100% सिविल वर्क कर लिया गया है। अब भवन में वहां ट्रैवलर लगाने का काम किया जा रहा है. इससे यात्री पार्किंग में गाड़ी पार्क कर टर्मिनल के दूसरे तल्ले तक पहुंच पाएंगे. दो मंजिल भवन में अब तक फाउंडेशन, बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर का काम पूरा हो गया है. एप्रोच फ्लाईओवर का काम भी पूरा हो गया है. जिसके जरिए लोग डिपार्चर फ्लोर तक जा सकेंगे।

पटना: सिटी एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन अगले साल तक तैयार हो जाएगा | पटना  समाचार - टाइम्स ऑफ इंडिया

इन सब के बाद टर्मिनल भवन को अंतिम रूप दिया जाएगा. डेंटिंग पेंटिंग की जाएगी. भवन के कंक्रीट स्ट्रक्चर के बाद इसके ऊपर स्टील ट्रस का स्ट्रक्चर बनाकर उसे बेहतर लुक दिया जाएगा. खूबसूरत टाइल्स से फ्लोरिंग की जाएगी. प्लास्टर ऑफ पेरिस से दीवार बनाने और पेंटिंग का काम होगा साथ ही मिथिला पेंटिंग का भी इस्तेमाल किया जाएगा.

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *