पटना समेत बिहार में ठंड बढ़ने लगी है। बुधवार को पटना समेत 21 शहरों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं आज यानी गुरूवार को ज्यादातर शहरों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव के आसार नहीं हैं। लेकिन पछुआ का प्रवाह रहने से लोगों को कनकनी का एहसास होगा। इस दौरान दोपहर में अच्छी धूप खिलेगी। वहीं प्रदेश के अधिकतर जिलों के एक या दो स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रह सकता है।
बुधवार को पटना सहित राज्य के 21 शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट और 10 में वृद्धि दर्ज की गई। पटना सहित 22 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट और 9 शहरों में वृद्धि हुई है। प्रदेश का सबसे ठंडा शहर 8 डिग्री सेल्सियस के साथ लगातार दूसरे दिन सबौर रहा। वहीं 26 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान मोतिहारी में दर्ज किया गया।सूबे में ठंड बढ़ने के साथ-साथ वायु प्रदूषण भी बढ़ रहा है। धुंध के चलते बच्चों-बुजुर्गों को सांस की तकलीफ हो रही है। राजधानी पटना का हाल सबसे बुरा है। वायु गुणवत्ता सूचकांक 470 पहुंच गया है। वहीं पूर्णिया, अररिया, भागलपुर और आरा का एक्यूआई भी साढ़े 300 के करीब है। सबसे बेहतर सीवान और बिहारशरीफ की हवा है।
Be First to Comment