Press "Enter" to skip to content

लालू यादव ने अपने पूरे परिवार के साथ तिरुपति बालाजी का किया दर्शन, पोती का कराया मुंडन

पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने पूरे परिवार के साथ तिरुपति बालाजी का दर्शन किया है। इसकी तस्वीरें शनिवार को उनके बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव ने शेयर की हैं। तेजस्वी यादव ने मंदिर में दर्शन की जो तस्वीरें साझा की है उसमें लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, राजश्री और साथ में कात्यायनी दिख रही है।

PHOTOS: बिटिया कात्यायनी के साथ तेजस्वी-तेजप्रताप ने तिरुपति में कराया मुंडन, लालू परिवार ने भगवान बालाजी का किया दर्शन - Lalu family visited tirupati balaji ...

दरअसल, तेजस्वी यादव ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि ‘आज सवेरे आंध्र प्रदेश के तिरुमाला पर्वत स्थित उत्कृष्ट शिल्प कौशल के अद्भुत उदाहरण एवं भक्ति, विश्वास और श्रद्धा के प्रतीक भगवान श्री तिरुपति बालाजी मंदिर में सपरिवार पूजा-अर्चना व दिव्य दर्शन कर सकारात्मक ऊर्जा एवं आशीर्वाद प्राप्त किया तथा गर्भगृह में विराजमान भगवान वेंकटेश्वर से समस्त प्रदेशवासियों के सुख, शांति, समृद्धि और कल्याण के लिए मंगल प्रार्थना की। आज शादी की सालगिरह के विशेष दिन पर बेटी कात्यायनी का मुंडन संस्कार भी संपन्न हुआ।

सकारात्मक ऊर्जा उत्सर्जित करने वाले पौराणिक ऐतिहासिक व आध्यात्मिक स्थलों की यात्रा ज्ञानार्जन, शुभता, दिव्य हस्तक्षेप, आध्यात्मिक सांत्वना, आत्म-साक्षात्कार, ध्यान और परमात्मा से जुड़ने का जरिया, व्यक्तिगत व सामुदायिक विकास तथा मानव जीवन के मूल उद्देश्य की गहराई को समझने की चाह रखने वालों के लिए एक मार्गदर्शन के रूप में भी कार्य करती है।

Bihar News लालू परिवार ने किया तिरुपति बालाजी का दर्शन पोती का हुआ मुं

वहीं, तेजस्वी ने जो तस्वीर साझा की है उसमें लालू प्रसाद यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री रहीं राबड़ी देवी दिख रही हैं। इस तस्वीर में तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव भी हैं। इन दोनों ने मुंडन कराया है। तेजस्वी यादव ने अपनी बेटी कात्यायनी का भी मुंडन कराया है. उन्होंने लिखा- आज शादी की सालगिरह के विशेष दिन पर बेटी कात्यायनी का मुंडन संस्कार भी संपन्न हुआ।

उधर, तेजस्वी यादव के साथ-साथ उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने भी कुछ तस्वीरें एक्स पर शेयर की हैं. उन्होंने लिखा- आज दिनांक 09/12/23 को कात्यायनी का मुंडन तिरुपति बालाजी मंदिर परिसर में हुआ. इस दौरान सपरिवार बालाजी का दर्शन प्राप्त किया। इस खूबसूरत तस्वीर में तेजस्वी यादव के साथ उनकी पत्नी राजश्री यादव हैं. राजश्री की गोद में कात्यायनी दिख रही है. तीनों एक साथ इस तस्वीर में काफी अच्छे दिख रहे हैं।
Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *