पटना: बिहार के उत्तर-पूर्व एवं उत्तर-मध्य भागों में सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहेगा। पटना सहित शेष भागों में धुंध का प्रभाव बना रहेगा। अगले तीन दिनों के दौरान प्रदेश के न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री वृद्धि की संभावना है।
पटना मौसम केंद्र के मुताबिक, अगले कुछ दिन अभी ऐसा ही मौसम रहेगा। तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहने के आसार हैं। मंगलवार को पटना समेत 14 शहरों में न्यूनतम पारा कुछ ऊपर चढ़ा है। अधिकतम तापमान में भी कई जगह बढ़ोतरी नजर आई। प्रदेश में मंगलवार को सबसे ज्यादा तापमान मोतिहारी में रहा, जहां पारा 32.2 डिग्री तक पहुंच गया। पटना में अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
Be First to Comment