पटना: पांच राज्य- राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की ओर से बड़ा दावा किया गया है। लालू यादव ने कहा कि पांचों राज्यों में हम (इंडिया गठबंधन) जीत रहे हैं। बता दें कि 3 दिसंबर को पांच राज्यों में हुए चुनावों के नतीजे आएंगे।
इस दौरान आरजेडी प्रमुख ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला। लालू ने कहा कि मोदी का खेला खत्म हो गया है। वहीं जब लालू से पूछा गया कि बीजेपी लगातार कह रही है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है, तो लालू ने कहा कि ये सब बेकार की बातें करते हैं। नीतीश कुमार का कोई मुकाबला नहीं है।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही आरजेडी प्रमुख ने आरोप लगाते हुए कहा था कि बीजेपी पूंजीपतियों की पार्टी है। वह देश को बांट रही है और लोगों के बीच मतभेद पैदा कर रही है। अब भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया है।
बता दें कि लालू यादव लगातार पीएम मोदी पर हमला बोलते रहते हैं। कुछ दिन पहले लालू यादव ने पीएम मोदी को अशुभ आदमी बता दिया था। लालू ने कहा था कि वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले को देखने पहुंचे पीएम मोदी के कारण भारतीय क्रिकेट टीम को हार मिली थी। लालू के इस बयान को लेकर बीजेपी ने भी पलटवार किया था। बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा था कि हां, एकदम अशुभ हैं। किसके लिए? I.N.D.I.A. गठबंधन के लिए अशुभ हैं। जब तक नरेंद्र मोदी राजनीति में हैं तब तक उन लोगों के लिए राजनीतिक तौर पर काल के रूप में खड़े रहेंगे।
Be First to Comment