पटना: विधानसभा का शीतकालीन सत्र समाप्त होने के बाद शुक्रवार को डिप्टी सीएम यादव के जन्मदिन को लेकर उनके सरकारी आवास पर शाही पार्टी आयोजित की गई। इस शाही पार्टी में तेजस्वी के पिता लालू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ साथ महागठबंधन के तमाम नेता शामिल हुए।
तेजस्वी ने अपने पिता लालू प्रसाद का पैर छूकर आशीर्वाद लेने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैर छूए और उनका भी आशीर्वाद लिया। इसके बाद तेजस्वी ने केक काटा। इस मौके पर नीतीश कैबिनेट के कई मंत्री और महागठबंधन के विधायक और विधान पार्षद मौजूद रहे।
तेजस्वी ने पार्टी की खुबसूरत तस्वीरों को अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है। तस्वीरों को शेयर करते हुए तेजस्वी ने लिखा, ‘जन्मदिवस पर अथाह स्नेह, समर्थन, आशीर्वाद एवं शुभकामना देने वाले सभी सम्मानित वरिष्ठजनों, अभिभावकों और साथियों का सहृदय आभारी हूं’।
तेजस्वी ने आगे लिखा, ‘आपका प्रेम, सहयोग और आशीर्वाद मुझे हर पल अपने दायित्वों का आभास दिलाता है। आपका यही प्यार मुझे विषम परिस्थितियों में आगे बढ़ने की प्रेरणा और ऊर्जा देता है। सत्यनिष्ठा के साथ प्रयास रहता है कि जनसेवा की कसौटी पर स्वयं को सिद्ध कर पाऊं! आप सभी को व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद व्यक्त कहने में असमर्थ होने के नाते क्षमाप्रार्थी भी हूं। आपकी अपेक्षाओं को पूर्ण करने की ईश्वर और जनता मालिक हमें शक्ति दे, बस यही मनोकामना है। आप सबों का पुनः हार्दिक आभार। धन्यवाद’
Be First to Comment