Press "Enter" to skip to content

तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर भोजपुरी में गाना बनकर रिलीज, हुआ वायरल ….

पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का 9 नवंबर, 2023 को दिन मनाया गया। इस दिन तेजस्वी यादव 34 साल को हो गए। बिहार के डिप्टी सीएम को लोग बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं। आरेजडी कार्यकर्ता जश्न में डूबे हुए है।  वहीं, इस बीच तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर भोजपुरी में गाना बनाकर रिलीज कर दिया गया है। गाना यूट्यूब पर रिलीज होते ही वायरल हो गया।

tejashwi yadav birthday bihar news married childhood friend know journey of  politics sxz | Tejashwi Yadav Birthday: बचपन की दोस्त को बनाया हमसफर, जानें  क्रिकेट से राजनीति तक का दिलचस्प सफर

भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के सिंगर प्रमोद प्रेमी यादव ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर गाना बनाया है. इस गाना का बोल ‘जन्मदिन मने सरकार के’ बहुत ही प्यारा लग रहा है. गाना के लिरिक्स  सुनने के बाद लोगों का मन झूम उठता है। इस गाने को छोटन मनीष ने लिखा है. वहीं, संगीत विकास यादव ने दिया है. ‘जन्मदिन मने सरकार के’ गाने को प्रमोद प्रेमी यादव गाया है। तेजस्वी यादव के जन्मदिन का भोजपुरी गाना प्रमोद प्रेमी एंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।

बता दें कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का आज 34वां जन्मदिन है. राजद प्रदेश का कार्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इतना ही नहीं तेजस्वी यादव का जन्मदिन वैशाली में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने जेसीबी पर बैठकर मनाया. इस दौरान बुलडोजर पर समर्थकों ने केक काटकर तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई दी।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *