मारवाड़ी युवा मंच मुजफ्फरपुर संस्कृति शाखा द्वारा 8 नवंबर 2023 को चाचा नेहरू का जन्म दिवस “बाल दिवस” के उपलक्ष में सरैयागंज स्थित ज्ञानदीप में फैंसी ड्रेस कंपटीशन का आयोजन किया गया। संस्कृति शाखा अध्यक्ष प्रीति अग्रवाल ने बताया कि ज्ञानदीप में पढ़ रहे जरूरतमंद बच्चियों में फैंसी ड्रेस कंपटीशन करवाने का मुख्य उद्देश्य फैंसी ड्रेस कंपटीशन के बारे में अवगत कराना एवं उनके व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा देना था ।
फैंसी ड्रेस की विशेषता यह रही कि इसमें कई तरह की समाज में बुराइयां, जागरूकता , ज्ञानवर्धक विषयों को वहां पढ रहे बच्चों की प्रतिभा द्वारा दर्शाया गया। इसमें बच्चों ने नो प्लास्टिक, पर्यावरण संरक्षण, कन्या भ्रूण संरक्षण, बाल मजदूरी खाना बर्बाद ना करना, एक समाज में मजदूर का रोल, शिक्षा, सफाई कर्मचारी, ऑनलाइन मार्केटिंग जैसे अन्य विषयों को बहुत ही बेहतरीन तरीके से बच्चों ने दर्शाया।
इस प्रतियोगिता में ज्ञानदीप संचालिका एवं संस्कृति नारी चेतना अधिकारी नीतू तुलस्यान का पूर्ण रूप से सहयोग रहा। लगभग 30 बच्चों ने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया।
इस फैंसी ड्रेस कंपटीशन के विजेताओं के नाम
प्रथम-श्वेता कुमारी
द्वितीय– चांदनी कुमारी
तीसरी– कोमल गुप्ता
विशेष पुरस्कार-मायरा परवीन
बेस्ट एंकरिंग – नवरात्रि कुमारी
सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया।
कार्यक्रम के दौरान कोषाध्यक्ष नेहा अग्रवाल द्वारा दिवाली बधाई के रूप में सभी प्रतिभागियों एवं वहां पढ़ रहे बच्चों को उपहार दिया गया। आईएनए बाल की चेयरपर्सन सुनीता श्राफ द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष में सभी बच्चों को उपहार दिया गया एवं संस्कृति की सदस्याओं ने भी उपहार देकर सम्मानित किया। सभी बच्चों को नाश्ता देकर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।
कार्यक्रम में अध्यक्षा प्रीति अग्रवाल शाखा मंत्री पूजा बरोलिया कोषाध्यक्ष नेहा अग्रवाल, नीतू तुलस्यान, कार्यक्रम संयोजिका दीपिका जाजोदिया, सौरभी नाथानी, श्वेता जाजोदिया, मीडिया प्रभारी गरिमा अग्रवाल, वर्षा नाथानी, सुप्रिया डालमिया, आदि सदस्यों की उपस्थिति रही।
Be First to Comment