मुजफ्फरपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की किसान रैली होने वाली है। भारतीय जनता पार्टी और जिला प्रशासन की ओर से इसकी पूरी तैयारी की गई है। इस बीच जेडीयू के प्रवक्ता नीरज ने मुजफ्फरपुर पहुंचकर इस रैली के बहाने नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत पूरी भाजपा पर जुबानी हमला किया है।
उन्होंने कहा कि मणिपुर की बेटियों से अधिक भाजपा को चुनाव की चिंता है। गृह मंत्री अमित शाह मुजफ्फरपुर आ रहे है, लेकिन बेटियों का दर्द जानने वह मणिपुर नहीं गए। पांच राज्यों के चुनाव को छोड़ गृह मंत्री को बिहार की चिंता सता रही है। उन्होंने कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव इंडिया बनाम एनडीए होगा। इस चुनाव में भाजपा की हार तय है।
लोकसभा और विधान सभा चुनाव में एनडीए की बुरी तरह हार होगी। मौके पर जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा, सौरभ कुमार साहेब, सुमन कुमार, अनीश कुमार आदि मौजूद थे।
Be First to Comment