मुजफ्फरपुर में सीवरेज लाइन बनाने के लिए काटे गए बैंक रोड का दोबारा निर्माण कार्य मंगलवार की रात से शुरू हो गया। रातभर में करीब सौ मीटर सड़क पर कंक्रीट की ढलाई की गई।
इस दौरान सड़क निर्माण को लेकर स्मार्ट सिटी के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठने वाले वार्ड पार्षद संजय केजरीवाल के साथ कई स्थानीय व्यवसायी भी निर्माण स्थल पर भोर तक डटे रहे। नगर आयुक्त नवीन कुमार के मुताबिक 530 मीटर लंबे बैंक रोड में सीवरेज को लेकर करीब 300 मीटर सड़क काटी गई है। अगले दो दिनों में सड़क बनाने का काम पूरा हो जाएगा।
Be First to Comment