Press "Enter" to skip to content

सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड पर बिहार के IPS का इमोशनल पोस्ट, काश…

नई दिल्ली. फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या (Sushant Singh Rajput Suicide) ने फिल्म इंडस्ट्री को ही नहीं बल्कि बिहार के आईएएस ((IAS) और आईपीएस (IPS) लॉबी को भी हिलाकर रख दिया है.

बिहार के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी विकास वैभव (Vikas vaibhav) ने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर एक भावुक पोस्ट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.

विकास वैभव ने लिखा है, ‘क्या शीघ्रता थी सुशांत सिंह राजपूत! थोड़ा धैर्य रखते! समाधान निश्चित था! परंतु क्या कहूं? बिहार की अद्भुत प्रतिभा के दुखद निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं! काश पहले कह पाता! जीवन रूपी यात्रा में उद्वेलित करने वाले पल निश्चित आते हैं परंतु क्षणिक रहते हैं! धैर्य ही समाधान है!’

सुशांत की मौत पर लोग परेशान
सुशांत सिंह राजपूत भी बिहार के रहने वाले थे और युवाओं में काफी लोकप्रिय थे. हमेशा हंसते मुस्कुराते रहने वाले सुशांत से जुड़ी इस खबर पर कोई अभी तक यकीन नहीं कर पा रहा है. बिहार ही नहीं देश के कई हिस्सों में सुशांत की आत्महत्या को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं. हालांकि, मुंबई पुलिस की तफ्तीश और सुशांत के करीबी दोस्तों ने कहा है कि सुशांत डिप्रेशन (Depression) से जूझ रहे थे. इसके बावजूद सुशांत की मौत को कोई पचा पा नहीं रहा है.

दरअसल सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या की खबर सुनकर कई लोग परेशान हैं. बिहार और बिहार के बाहर रहने वाले कई ब्यूरोक्रेट्स सुशांत को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. हरियाणा कैडर के भी कई आईपीएस अधिकारी सुशांत की मौत से गमगीन हैं. सुशांत के बहनोई हरियाणा कैडर के एक आईपीएस अधिकारी हैं.

विकास वैभव युवाओं में हैं काफी लोकप्रिय

बता दें कि IPS अधिकारी विकास वैभव का पर्यावरण और ऐतिहासिक धरोहरों से विशेष प्रेम रहा है. वह फोटोग्राफी का भी शौक रखते हैं. पुलिस अधिकारियों को लेकर हर किसी के दिमाग में एक ही बात आती है कि वो वर्दी पहन बदमाशों को पकड़ते हैं. बंदूक और लाठी से लॉ एंड ऑर्डर मैंटेन करते हैं. लेकिन, पुलिस अधिकारियों को इंसान के तौर पर समझने में शायद लोग भूल कर देते हैं. वे सिर्फ लाठी चलाने वाले अधिकारी ही नहीं हैं बल्कि एक शिक्षक और दार्शनिक भी हो सकते हैं.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *