मुजफ्फरपुर: पंचायत सरकार भवन के लिए जमीन चिन्हित करने के लिए जिला राजस्व प्रशासन द्वारा लगातार कवायद चल रही है। आज इसी क्रम में दूसरे दिन भी पूर्वी और पश्चिमी अनुमंडल के कई प्रखंडों के पंचायतों के मुखिया, राजस्व कर्मचारी और अंचलाधिकारियों के साथ तथा उसके लिए जमीन उपलब्धता को लेकर समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी, प्रणव कुमार ने साथ समीक्षा बैठक की।
अनुमंडल पूर्वी के मीनापुर, औराई कटरा गायघाट प्रखंड के उपस्थित थे। बारी-बारी से सभी पंचायतों के मुखिया से जहां पंचायत सरकार भवन बनना है, जमीन उपलब्धता के बारे में पृच्छा किया गया। समीक्षा के क्रम में अधिकतर मुखियाओं ने जमीन की उपलब्धता को चिन्हित किया, जिसपर जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी से प्रतिवेदन की मांग की। जमीन उपलब्धता के लिए उन्होंने दान के लिए भी प्रेरित किया। दान के लिए तैयार दान प्रक्रिया को प्राथमिकता से कार्रवाई करे। उपलब्ध जमीन नदी किनारे या अतिक्रमित स्थिति में है, जिला पदाधिकारी ने अस्थायी अतिक्रमण को अविलम्ब अतिक्रमण मुक्त करने का निदेश दिया गया।
उन्होंने कहा कि सभी राजस्व कर्मचारी और अंचलाधिकारी जमीन उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में इस आशय का प्रमाण पत्र देंगे जिसकी प्रतिसत्यापन कराया जाएगा।धार्मिक न्यास बोर्ड,और स्कूल की जमीन में विभागीय स्तर से कार्रवाई होगी इसलिए सरकारी जमीन प्राथमिकता के साथ चिन्हित करे। आम सभा, संकल्प पारित आपसी समन्वय, कर पंचायत सरकार भवन के लिए लगातार प्रयास करने की आवश्यकता है। गौरतलब है कि 50 डीसमिल उक्त भवन के निर्माण के लिए निर्धारित है। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, जिला पंचायती राज पदाधिकारी नवीन कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता, पूर्वी उपस्थित थें।
Be First to Comment