Press "Enter" to skip to content

अशोक चौधरी पर बरस पड़े जेडीयू नेता और कार्यकर्ता, जानें क्या हैं मामला

पटना: नीतीश सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी पर उनकी अपनी पार्टी जेडीयू के नेता और कार्यकर्ता ही बरस पड़े। उनपर पार्टी के नेताओं को सूचना दिए बगैर क्षेत्र में आने और बीजेपी के लोगों के घर जाने का आरोप लगाते हुए जमकर गुस्से का इजहार किया। समझाने में नाकाम रहे अशोक चौधरी यह कहते हुए लौट गए कि हम यहां के पॉलिटिक्स में नहीं पड़ेंगे।

Video JDU leaders lash out at Ashok Chaudhary said If you go to the houses  of BJP people what will we answer Rohtas Bihar - Video: आप बीजेपी वालों के  घर जाएंगे

दरअसल अशोक चौधरी और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जामा खान रोहतास के दिनारा प्रखंड के तेनुअज पंचायत अंतर्गत नटवार खुर्द एवं गुनसेज पंचायत के खनिता दलित बस्ती में गत बुधवार को भीम संवाद चौपाल कार्यक्रम में गए थे। जिसकी सूचना स्थानीय कार्यकर्ताओं को नहीं मिली थी। कार्यकर्ता इस बात को लेकर काफ़ी नाराज थे। दिनारा प्रखंड कार्यक्रम के समाप्ति के बाद कैमूर जिले में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे मंत्री की गाड़ी को नेशनल हाईवे 30 वेलवैया चौक पर खड़े जदयु कार्यकर्ताओं ने रोक दिया। उनके आगमन की सूचना नहीं मिलने को लेकर अपना कड़ा विरोध किया।

जेडीयू के प्रखंड अध्यक्ष हृदयानंद कुशवाहा, युवा जदयु के प्रदेश महासचिव अनिल प्रताप सिंह, मुंद्रिका सिंह, पप्पू राय, लालबहादुर तिवारी, धनजी यादव, श्री निवास सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि आप बीजेपी वालों के घर जाएंगे तो हम जनता को क्या जवाब देंगे। आप जहां गए वहां सभी बीजेपी के सपोर्टर हैं। इसकी चर्चा चारों ओर होने लगी है। हम लोग रात दिन मरते हैं। आप फिर गलती कर रहे हैं। हम आपकी गाड़ी के आगे सो जाएंगे।

इस दौरान अशोक चौधरी सफाई देते दिखे लेकिन उनकी बात सुनने को स्थानीय जदयू नेता और कार्यकर्ता तैयार नहीं थे। अंत में उन्होंने कहा कि हम यहां के पॉलिटिक्स में नहीं पड़ेंगे। आप लोगों को सूचना देना जिलाध्यक्ष का काम है। उनसे पूछिए। यह कहते हुए अशोक चौधरी अपनी गाड़ी में सवार हो गए।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *