पटना: आज शुक्रवार को नीतीश कैबिनेट की विशेष बैठक होने वाली है। बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही उनके मंत्रिमंडल के अन्य मंत्री और उनके विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। इससे पहले 10 अक्टूबर को कैबिनेट की बैठक हुई थी। दो दिन बाद यानि 15 अक्टूबर से नवरात्र शुरू हो रही है। चर्चा है कि नीतीश कुमार राज्य की जनता को त्योहार का कौन सा तोहफा देने वाले हैं। जनता के साथ सबकी नजरें इस बैठक पर टिकी हैं।
बिहार में सामान्य तौर पर मंगलवार को कैबिनेट की मीटिंग होती है। इस बीच आवश्यकता समझने पर सीएम नीतीश कुमार शेष बैठक बुलाते हैं। यह सीएम का विशेषाधिकार होता है कि राज्यहित में जरूरी समझें तो कभी भी कैबिनेट की बैठक बुला लें। पिछले मंगलवार 10 अक्टूबर को भी नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई थी जिसमें कुल मिलाकर 14 एजेंडों पर स्वीकृति की मुहर लगाई गई थी। एक महत्पूर्ण फसले में राज्य के 8 जेलों में मनोचिकित्क की बहाली को मंजूरी दी गई थी। इसके अलावे भ्रष्टाचार के आरोपी अंचलाधिकारी की नौकरी से बर्खास्तगी के प्रस्ताव को भी स्वीकृत कर हरी झंडी दे दी गई थी। इसके अलावे कई अन्य महत्वूर्ण फैसले लिए गये थे।
पिछले मंगलवार की कैबिनेट के मात्र तीन दिनों के बाद ही फिर से नीतीश कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। राज्य की जनता को यह उम्मीद कि इस बैठक में किसी खास प्रस्ताव को हरी झंडी दी जा सकती है। इस विशेष कैबिनेट मीटिंग पर सभी की नजरें टिकीं हैं क्योंकि नवरात्रा पर सरकार किसी खास तोहफे का ऐलान कर सकती है।
Be First to Comment