मुजफ्फरपुर: कुढ़नी पंचायत के चंद्रहट्टी में एकता परिषद् उत्तर बिहार की महिलाओं ने बिहार सरकार से विशेष आर्थिक सहयोग की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया।
महिलाओं ने मांग की हैं कि जिला के हर प्रखण्ड में आवासीय भूमिहीनों की पहचान कर उन्हे बाजार भाव से जमीन खरीद कर घर की जमीन उपलब्ध कराई जाए। बिहार की हर महिला को तीन हजार रूपये प्रतिमाह लागू किया जाए। 18 वर्ष से अधिकतम उम्र के हर युवा युवती के चतुर्दिक भरण-पोषण लायक रोजगार दिया जाए।
साथ ही बेरोजगारी की स्थिति में बेरोजगारी भत्ता, अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी वृद्धा पेंशन दो हजार रूपया और राजस्थान की तरह गैस सिलेन्डर 500 रूपये में दिया जाए। सरकारी एवं गैर सरकारी बसों में महिलाओं एवं बुजूर्गों का किराया कम हो। नल-जल योजना को दुरूस्त कर हर घर पानी अविलम्ब पहुंचाया जाए। स्ट्रीट लाईट में लापरवाही को दुरूस्त करते हुए हर पोल पर अविलंब लाईट लगाई जाए। मनरेगा योजना के तहत महिला-पुरुष मजदुरों को समय से भुगतान, स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त हो, सभी जेपी सेनानीयों का आयुषमान कार्ड बनाया जाए।
Be First to Comment