Press "Enter" to skip to content

“हम लोगों की बुराई नहीं करेंगे तो मोदी जी उनका दाल रोटी छीन लेंगे” जेपी नड्डा के बयान पर भड़के तेज प्रताप

पटना: राजद सुप्रीमो लाल यादव के बड़े बेटे और नीतीश सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि क्षेत्रीय परिवारवादी क्षेत्रीय पार्टियां नहीं बचेंगी और बिहार में भाजपा अपने कंधों पर सरकार बनाएगी। जेपी नड्डा के बहाने तेज प्रताप यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ भी बयान दिया।

JP Nadda Bihar visit today Program in Patna also to hold meeting with BJP  MLAs and core committee - जेपी नड्डा का आज बिहार दौरा; पटना में कार्यक्रम,  बीजेपी विधायकों और कोर

तेजप्रताप यादव ने कहा कि “कोई भी बिहार में चक्कर लगाएगा उसे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। मोदी जी भी आएंगे तो हार कर जाएंगे। आगे तंज कसते हुए कहा कि अपने दम पर वे लोग हार भी तो रहे हैं। यहां तक बोल गए अमित शाह और अन्य नेता हनुमान जी की गदा लेकर घूम रहे थे। बजरंगबली का गदा उन्हीं को लग गया।”

तेज प्रताप यादव ने कहा कि जब तक जेपी नड्डा राजद की बुराई नहीं करेंगे और लालू प्रसाद यादव का नाम नहीं लेंगे तब तक उनका  काम नहीं चलेगा। इसलिए बोलते रहते हैं। लेकिन, ऐसा कोई फर्क नहीं पड़ेगा।  तेज प्रताप बोल गए कि हम लोगों की बुराई नहीं करेंगे तो मोदी जी उनका दाल रोटी छीन लेंगे।

क्षेत्रीय पार्टियों  के खत्म हो जाने वाले जेपी नड्डा के बयान पर तेज प्रताप ने कहा कि क्षेत्रीय पार्टियों कोई खत्म नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के बड़े-बड़े नेता बिहार में आकर चक्कर लगाते रहे लेकिन हार कर जाएंगे। पीएम मोदी जी भी हार जाएंगे।

बीजेपी के भीष्म पितामह कहे जाने वाले कैलाशपति मिश्र की जयंती पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को बिहार आए थे। राजधानी पटना में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। बापू सभागार में कैलाशपति मिश्र की जयंती पर कार्यक्रम था। इस दौरान  जेपी नड्डा ने  बिहार की महागठबंधन सरकार और लालू-नीतीश पर हमला किया। लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने इसी बात पर अपने अंदाज में जवाब दिया।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *