पटना: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने कहा कि आज मंडल और कमंडल दोनों भाजपा के पास है। भाजपा ने पिछड़े के बेटे को प्रधानमंत्री बनाया है। तीसरी बार भी बनाएंगे। इससे पहले देश में दो बार पिछड़े के पीएम बने, दोनों कम समय के लिए, कांग्रेस ने उन्हें नहीं बनाया था। राजधानी पटना के बापू सभागार में कैलाशपति मिश्र की जयंती समारोह के दौरान सुशील मोदी ने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि बिहार में पिछड़े समाज के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और अतिपिछड़ा से विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी को बनाया।
सुशील मोदी ने सवाल किया कि जातीय गणना में अतिपिछड़ों को आबादी 36 फीसदी है, क्या नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री अतिपिछड़ा समाज से बनाएंगे। कैलाशपति मिश्र को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की 2024 में तीसरी बार नरेंद्र मोदी को पीएम बनाएंगे। वहीं पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी ने कहा कि 36 फीसदी में से किसको मौका दिया। लालू ने किसी अतिपिछड़े को आगे नहीं बढ़ाया। बांटने की कोशिश हो रही है। लेकिन हम सभी हिन्दु एक हैं, बिहार में भाजपा की सरकार बनेगी।
Be First to Comment