मुजफ्फरपुर शहर के एंट्री प्वाइंट पर बनने वाले स्वागत द्वार का निर्माण जल्द शुरू होगा। बुधवार को टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के साथ ठेकेदार का चयन हो गया है। अब करार व कार्यादेश जारी होते काम शुरू हो जाएगा। इसके अलावा निगम क्षेत्र के अंतर्गत सभी 49 वार्डों में पार्षद के नाम का बोर्ड लगाने का टेंडर भी फाइनल हो गया है। मुक्तिधाम में नगर निगम का बोर्ड जल्दी लग जाएगा। हालांकि, नगर निगम भवन के निर्माण को लेकर दोबारा टेंडर निकाला जा सकता है। दरअसल दो कंपनियों ने टेंडर भरा है पर उसमें त्रुटि है। इसको लेकर निगम के स्तर से नगर विकास विभाग से मार्गदर्शन मांगा गया है। अगर बात नहीं बनी तो दोबारा टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी।
इस संबंध में बुधवार को लंबित पड़ी योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक में मेयर निर्मला साहू ने नगर आयुक्त को विशेष दिशा-निर्देश दिए। शहर में ई-रिक्शा स्टॉप के पास लगाए गए वाटर एटीएम व शौचालय की जगह को लेकर कुछ जगहों पर लोग सवाल उठा रहे हैं। इसको लेकर मेयर ने स्पष्ट कर दिया कि अगर जगह को लेकर कोई शिकायत आती है तो जांच के बाद स्थान परिवर्तन किया जा सकता है। इसके अलावा नमामि गंगे से बने आश्रम व अन्य घाटों से सामान आदि चोरी व क्षतिग्रस्त होने के संबंध में निगम की जांच कमेटी द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर निगम ने साफ कर दिया है कि पहले बुडको के स्तर से गड़बड़ी ठीक होगी फिर निगम संबंधित घाटों को अपने नियंत्रण में लेगा।
मेयर निर्मला साहू ने कहा कि दुर्गा पूजा तक तिरंगा स्पाइरल लाइट, स्ट्रीट व इमरजेंसी लाइट लग जाएगी। टेंडर या कोटेशन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जल्द ही लाइट की आपूर्ति होगी।
Be First to Comment