पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 5 अक्टूबर को बिहार दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वो पटना के बापू सभागार में कैलाशपति मिश्र की 100 वीं जयंती समारोह में शामिल होंगे और फिर पार्टी कार्यालय में बीजेपी सांसदों, विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बड़ी बैठक करेंगे। देर शाम कोर कमिटी की भी बैठक प्रस्तावित है। और फिर गुरूवार को ही वापस दिल्ली लौट जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक कैलाशपति मिश्र की जयंती समारोह में जनसंघ और बीजेपी के पुराने नेताओं को सम्मानित किया जाएगा और कैलाशपति मिश्र के किए गए कामों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या बीजेपी अपने पुराने साथियों को बिहार में फिर से एकजुट करने के मिशन पर लगी है।
जातीय गणनी रिपोर्ट के जारी होने के तीसरे दिन ही जेपी नड्डा के इस दौरे से सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। हालांकि नड्डा का बिहार दौरा पहले से ही प्रस्तावित था। जानकारी के मुताबिक जेपी नड्डा के बिहार दौरे के मद्देनजर तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। और कुल 11 जगहों पर नड्डा का भव्य स्वागत होगा। 9 महीनों में जेपी नड्डा का ये दूसरा बिहार दौरा होगा। इससे पहले 3 जनवरी को वैशाली में रैली को संबोधित किया था। और दरभंगा एम्स के निर्माण में हो रही देरी के लिए नीतीश सरकार को जिम्मेदार बताया था।
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 16 सितंबर को मधुबनी के झंझारपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया था। जिसमें राजद सुप्रीमो लालू यादव और सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला था। शाह के बाद अब जेपी नड्डा बिहार में चुनावी रणनीति पर मंथन करने गुरुवार को पटना पहुंच रहे हैं। जेपी नड्डा के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है।
Be First to Comment