पटना: बिहार के चर्चित आईएएस अधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की नाराजगी की चर्चा है। केके पाठक पिछले दिनों अचानक छुट्टी लेकर दिल्ली चले गए। तीन दिन की छुट्टी के बाद वे अब पटना लौट आए हैं। मगर शुक्रवार को शिक्षा विभाग के दफ्तर नहीं पहुंचे हैं। विभाग के कर्मचारियों में चर्चा है कि केके पाठक किसी बात को लेकर नाराज चल रहे हैं, इसलिए उन्होंने कामकाज से दूरी बना ली है। हालांकि, एसीएस की ओर से अभी तक इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की गई है।
शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक बीते रविवार को दिल्ली चले गए थे। उन्होंने विभाग का प्रभार सचिव बैजनाथ यादव को दिया था। 25 से 28 सितंबर तक के लिए उन्होंने विभाग की जिम्मेदारी बैजनाथ को सौंपी थी। उन्होंने चार दिन छुट्टी ली थी। केके पाठक रविवार को भी विभाग आए थे और शाम में वह दिल्ली के लिए रवाना हुए।
केके पाठक नाराज हैं या कुछ और कारण?
बताया जा रहा है कि केके पाठक छुट्टी से वापस पटना लौटकर आ गए हैं। मगर उन्होंने ड्यूटी नहीं ज्वाइन की। पूरे दिन शिक्षा विभाग के दफ्तर में केके पाठक का इंतजार होता रहा। केके पाठक की ओर से दफ्तर नहीं आने का कोई कारण नहीं बताया गया है। मगर कर्मचारियों में चर्चा है कि वे किसी बात को लेकर नाराज चल रहे हैं। कहा ये भी जा रहा है कि तबीयत खराब होने की वजह से वे दफ्तर नहीं आए हैं।
बता दें कि इस साल जून महीने में केके पाठक को मद्य निषेध विभाग से हटाकर शिक्षा विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया था। नया पदभार संभालते ही उन्होंने राज्य की शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए कई तरह के बदलाव शुरू कर दिए। स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति से लेकर कर्मचारियों के अनुशासन तक, उन्होंने सख्ती बरतते हुए कई तरह के आदेश जारी किए। इस दौरान उनका शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और शिक्षकों से विवाद भी हुआ। कर्मचारियों ने उनके खिलाफ मोर्चा भी खोला। हालांकि, केके पाठक ने अपना काम जारी रखा।
Be First to Comment