मुजफ्फरपुर जिले में शुक्रवार की रात से लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में फरदो नाला के पानी के बहाव में तेजी लाने के लिए शहर के छाता चौक स्थित पुराने कल्वर्ट को तोड़ कर हाल ही में नया कल्वर्ट बनाया गया था। कल्वर्ट बनाने के बाद अप्रोच की जो ढलाई की गई है, उसकी गिट्टी एक माह में ही उखड़ने लगी है। कल्वर्ट धंसने व क्षतिग्रस्त होने लगा है। भारी बारिश के बाद स्थिति और बदतर हो गई हैं। लगातार बारिश होने पर शहर की स्थिति और भी नरकीय बनती जा रही है।
नगर आयुक्त ने बुडकाे काे इसकी जांच का आदेश दिया है। डिप्टी मेयर डाॅ. माेनालिसा ने कहा है कि इसकी क्वालिटी पर शुरू से ही सवाल उठता रहा है। कुछ ही महीने में कल्वर्ट टूटने लगा है। एजेंसी ने इसकी क्वालिटी काे नजरअंदाज किया। डिप्टी मेयर ने नगर आयुक्त से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।
वार्ड-27 के पार्षद अजय ओझा ने भी निर्माण के दौरान ही इसकी क्वालिटी पर सवाल उठाते हुए नगर आयुक्त काे पत्र लिखा था। इस मामले में नगर आयुक्त ने बुडकाे काे जांच का आदेश दिया है। बता दें कि पिछली बारिश में कलेक्ट्रेट के सामने नगर निगम की सुपर सकर मशीन सड़क में धंस गई थी। अब शहर के बाकी स्थानाें पर भी लगातार बारिश की वजह से स्थिति खतरनाक हाे गई है।
Be First to Comment