Press "Enter" to skip to content

‘इच्छा नहीं पर दावा बार-बार’, सुशील मोदी ने नीतीश पर बोला हमला; कहा- नरेंद्र मोदी सर्वश्रेष्ठ पीएम

पटना: दिल्ली में आज शरद पवार के आवास पर I.N.D.I.A. गठबंधन की महत्वपूर्ण बैठक है। इससे पहले सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है। उन्होनें कहा है कि नीतीश कुमार पार्टी के अन्य नेताओं के द्वारा बार-बार प्रधानमंत्री पद पर अपनी दावेदारी करवा रहे हैं। लेकिन उन्हें यह समझना चाहिए कि नरेंद्र मोदी पीएम पद के सबसे अच्छे दावेदार हैं।

Mission 2024 or Mission impossible Sushi modi attacks on Nitish kumar  before going to Delhi - मिशन 2024 या मिशन इम्पॉसिबल : सुशील मोदी ने नीतीश  कुमार पर कसा तंज, याद करें 2014 , बिहार न्यूज

भाजपा सांसद  ने कहा है कि जी-20 के सफल नेतृत्व और 30 करोड़ लोगों की गरीबी दूर करते हुए तेज विकास के साथ भारत को विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवथा बनाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है।  बयान जारी करके उन्होंने दावा किया कि विपक्ष में कोई उनसे मुकाबला करने लायक भी नहीं है। उनके आसपास भी कोई दूसरा दावेदार नहीं है। जिसे जो बयानबाजी करना है वह कर ले।

सुशील कुमार मोदी कहा कि जदयू नेता एक तरफ कहते हैं कि पीएम बनने की उनकी कोई इच्छा नहीं और दूसरी तरफ अपनी दावेदारी के पक्ष में समर्थकों से नारे भी लगवाते हैं। अगर जदयू नेता दावेदार नहीं हैं तो उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पीएम-पद के लिए बायोडाटा क्यों जारी कर रहे हैं? कई बार सांसद, मंत्री, मुख्यमंत्री रहने वाले ईमानदार-सक्षम लोग तो बहुत हैं, लेकिन भारत को प्रभावी नेतृत्व और कड़े फैसले लेकर उसे लागू करने वाली स्थायी सरकार देना सबके बूते की बात नहीं।

भाजपा सांसद  ने कहा है कि जी-20 के सफल नेतृत्व और 30 करोड़ लोगों की गरीबी दूर करते हुए तेज विकास के साथ भारत को विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवथा बनाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है।  बयान जारी करके उन्होंने दावा किया कि विपक्ष में कोई उनसे मुकाबला करने लायक भी नहीं है। उनके आसपास भी कोई दूसरा दावेदार नहीं है। जिसे जो बयानबाजी करना है वह कर ले।

सुशील कुमार मोदी कहा कि जदयू नेता एक तरफ कहते हैं कि पीएम बनने की उनकी कोई इच्छा नहीं और दूसरी तरफ अपनी दावेदारी के पक्ष में समर्थकों से नारे भी लगवाते हैं। अगर जदयू नेता दावेदार नहीं हैं तो उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पीएम-पद के लिए बायोडाटा क्यों जारी कर रहे हैं? कई बार सांसद, मंत्री, मुख्यमंत्री रहने वाले ईमानदार-सक्षम लोग तो बहुत हैं, लेकिन भारत को प्रभावी नेतृत्व और कड़े फैसले लेकर उसे लागू करने वाली स्थायी सरकार देना सबके बूते की बात नहीं।

 

दूसरी ओर वरिष्ठ जदयू नेत्री व खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण और सारी अच्छाइयां मौजूद हैं। जनभावना है कि नीतीश देश का नेतृत्व करें। लेशी सिंह मंगलवार को जदयू कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात कर रही थीं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार राष्ट्रपति के आमंत्रण पर रात्रिभोज में शिरकत करने दिल्ली गए थे जहां देश के प्रधानमंत्री सहित अन्य वैश्विक नेताओं से उनकी औपचारिक मुलाकात हुई।

Share This Article
More from PATNAMore posts in PATNA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *