गया जिले के परैया बाजार के रहने वाले कुमार गौतम बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से एमबीए से पोस्ट ग्रेजुएट हो चुके हैं. फिलहाल वह यहां के महमदपुर गांव में स्थित महमदपुर मध्य विद्यालय में शिक्षक के रूप में पदस्थ हैं। वह बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ अपने घर के पास कड़कनाथ मुर्गे और बटेर का पालन कर रहे हैं. इससे वह सालाना लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं।
क्या है कुमार गौतम की दिनचर्या?
कुमार गौतम प्रतिदिन सुबह में उठकर कड़कनाथ मुर्गा और बटेर को चारा देने के बाद गुरारू प्रखंड के महमदपुर मध्य विद्यालय में सरकारी स्कूल के बच्चों को पढ़ाने के लिए चले जाते हैं. स्कूल से आने के बाद वह अपना सारा समय कड़कनाथ मुर्गों और बटेर की देखभाल में लगाते हैं।
शिक्षक कुमार गौतम कहते हैं कि कड़कनाथ मुर्गे को जब जीआई टैगिंग मिला और भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी भी जब इसका पालन करने लगे तब से लोगों के बीच इस मुर्गे के पालन का चलन बढ़ गया. कड़कनाथ मुर्गे बड़े चाव से खाने भी लगे हैं. हम गांव में इस मुर्गे को 800 रुपये प्रति किलो में बेच रहे हैं. गया में इसी मुर्गे की कीमत 1000 रुपये किलो तक पहुंच गई है. बड़े शहर जैसे दिल्ली ,मुंबई ,कोलकाता में इसी मुर्गे का रेट 1800 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं।
मध्य प्रदेश से मंगवाया मुर्गे के चूजे
शिक्षक कुमार गौतम आगे बताते हैं कि उन्हों ने कड़कनाथ मुर्गे के चूजों को मध्य प्रदेश से मंगाया है. 35 दिन से 40 दिन में यह मुर्गा व्यस्क हो जाता है. फिर हम बाजार में इसे अच्छी कीमतों पर बेच देते हैं. इसी तरह बटेर के अंडे के साथ साथ बटेर भी तैयार कर के बेचते है. एक बटेर का चूजा 40 से 45 रुपया में आता है. 45 दिनों में तैयार होने के बाद इसे भी बेच देते हैं।
अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं गया जिले के ग्रामीण
गया जिले का परैया प्रखंड मे वर्ष 1995 नक्सलियों के आतंक के साये में था. उनकी डर की वजह से यहां के कई ग्रामीण गांव छोड़ चले गए थे, जो बचे रह गए थे. वह भी खेती के अलावा कोई दूसरा व्यवसाय नहीं करते थे. हालांकि, 1997 के बाद यहां की स्थिति बदली. इसके बाद यहां रहने वाले लोग अलग अलग-अलग तरह के व्यवसाय करने लगे. इससे उन्हें अच्छा मुनाफा भी मिल रहा है।
Be First to Comment