Press "Enter" to skip to content

सम्राट चौधरी को दंडित करे बीजेपी, कहा था- भारत को असली आजादी 1977 के बाद मिली: जदयू

पटना: बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी के उस बयान पर सियासी घमासान छिड़ गया है, जिसमें उन्होने कहा था कि भारत को 1947 में नहीं बल्कि 1977 में असली आजादी मिली थी। जिसके बाद अब जदयू ने सम्राट चौधरी पर निशाना साधा है। जदयू एमएलसी और मुख्य प्रवक्ता नीररज कुमार ने बीजेपी से सम्राट चौधरी को दंडित करने की मांग की है।

JDU said BJP should punish Samrat Chaudhary said India got real  independence after 1977 - जेडीयू ने कहा- सम्राट चौधरी को दंडित करे बीजेपी,  कहा था- भारत को असली आजादी 1977 के

सम्राट चौधरी को दंडित करे बीजेपी- जदयू
नीरज कुमार ने कहा कि बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने जो बयान दिया है, वो देश के स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है, ऐसे बयान देने के लिए चौधरी को शर्म और लज्जा आनी चाहिए। उन्होने कहा कि बीजेपी सम्राट चौधरी का दंड निर्धारित करे। आपको बता दें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने रविवार को एक कार्यक्रम में कहा था। मैं 1947 में देश को आजाद नहीं मानता हूं। मेरा मानना है कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण के संपूर्ण क्रांति के बाद 1977 में गठित सरकार से ही सही मायनों में देश को आजादी मिली।

 

सम्राट चौधरी ने नीतीश सरकार को घेरा 
सम्राट ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास की कृतियां सदैव हम सबों के लिए प्रेरणादायक रहेगा। बिहार सरकार पर हमला करते हुए दावा किया कि बिहार से सटे यूपी का बजट 14 गुना अधिक है। अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बन रहा है। अब बिहार के सीतामढ़ी में सीता माता का मंदिर बनाना है। केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास की रचना अतुलनीय है।

समिति के अध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने कहा कि आधे-अधूरे ज्ञान वाले राजनेता तुलसीदास की कृतियों पर ओछी बयान देकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहते हैं। हम आजादी के लिए सबसे पहले बलिदान देने वाले मंगल पांडे, चंद्रशेखर आजाद और लक्ष्मी बाई हैं तो चन्द्रगुप्त के चाणक्य और आर्यभट्ट भी हैं। सम्राट ने सनातन संस्कृति चेतना समिति के तत्वावधान में आयोजित गोस्वामी तुलसीदास की जयंती समारोह में यह बात कही। उनके इस बयान पर चर्चा शुरू हो गई है।

Share This Article
More from PATNAMore posts in PATNA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *