Press "Enter" to skip to content

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी बोले- बिहार में तय है महागठबंधन का टूटना, प्रेशर में काम कर रहें सीएम

पटना: बिहार में महागठबंधन को लेकर सियासत तय हो गई है. इन दिनों महागठबंधन पर विपक्ष पूरी तरह निशाना साध रहा है। कई लोगों को कहन की नीतीश कुमार की सरकार खतरे हैं, वो प्रेशर में काम कर रहे हैं. बुधवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने महागठबंधन पर बड़ा बयान दिया।

Nitish broke his silence on the speculation of break in Grand Alliance and  JDU said Media has been captured - महागठबंधन और जेडीयू में टूट की अटकलों पर  नीतीश ने चुप्पी तोड़ी,

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी  ने अपने बयान में कहा कि जेडीयू नीतीश के नेतृत्व में है तो उनका नेतृत्व इस ढंग का है कि JDU का नाश होना स्वभाविक है क्योंकि नीतीश कुमार  जो करना चाहते थे उनके दिल मे बात थी वह बाते अब नहीं हो रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि वो प्रेसर में काम कर रहे हैं. पाता नहीं वह प्रेसर में कब तक रहेंगे, प्रेसर में जो काम होता है वह ठीक नहीं होता है.

 

 

साथ ही कहा कि मैं कहता हूं उनका समय खत्म हुआ अब दिन गिन रहे हैं. मांझी ने कहा कि बिहार में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ रहा है  पत्रकार, पुलिस और गवाह मा’रे जा रहे हैं महागठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है. मंत्री कार्यालय नहीं जा रहे हैं और पदाधिकारी मंत्री की सुन नहीं रहे है.

 

 

जीतन राम मांझी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार ठीक से नहीं चल रही है. मतभेद के साथ-साथ मन भेद है महागठबंधन में जिस तरह से हालात हैं. महागठबंधन का टूटना तय है,

 

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *