पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के बीच तकरार इस कदर बढ़ गई है कि दफ्तर में ताला लटका है। शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने ऑफिस आना छोड़ दिया है। करीब 23 दिन से चंद्रशेखर ने शिक्षा विभाग की किसी बैठक में हिस्सा नहीं लिया है। यहां तक कि निरीक्षण, प्रतिवेदन, एक्शन कार्य से भी उन्होंने दूरी बना ली है।
मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को भी शिक्षा मंत्री कार्यालय नहीं आए थे. दफ्तर लॉक था। एक कर्मचारी ने बताया कि वह घर से ही काम करते हैं. अपर मुख्य सचिव केके पाठक दफ्तर आए हुए थे। उनकी सरकारी गाड़ी बाहर लगी थी। सूचना के मुताबिक, मंत्री चंद्रशेखर दो दिन से अपने क्षेत्र मधेपुरा में हैं।
शिक्षा विभाग का कामकाज ठप, नीतीश जिम्मेदार?
इस पूरे मामले पर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार 2025 तक सीएम बने रहने के लिए मंत्री और अधिकारियों के बीच झगड़ा कराते रहते हैं. शिक्षा विभाग समेत किसी भी मंत्रालय से नीतीश को मतलब नहीं। बस अपनी कुर्सी सुरक्षित रखने के लिए यह सब नीतीश करा रहे हैं. शिक्षा विभाग का कामकाज ठप हैं. नीतीश जिम्मेदार हैं।
तबीयत ठीक नहीं होगी…
बिहार सरकार में मंत्री और आरजेडी के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र राम पूरे मामले से बेखबर दिखे। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर की तबीयत ठीक नहीं होगी या किसी व्यक्तिगत काम में व्यस्त होंगे इसलिए ऑफिस नहीं जा रहे होंगे। घर से मंत्रालय का कामकाज कर रहे हैं। वह बहुत सुलझे हुए इंसान हैं. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक भी बहुत जानकार और अच्छे अधिकारी हैं। दोनों के बीच कोई तकरार नहीं है. सब कुछ ठीक है. दोनों के बीच तालमेल है. उसी अनुसार काम हो रहा है।
Be First to Comment