Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: मुहर्रम को लेकर जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की हुई बैठक

मुजफ्फरपुर: मुहर्रम को लेकर जिला पदाधिकारी, प्रणव कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सोमवार को समाहरणालय सभागार में हुई। उन्होंने कहा की बिना लाईसेंस के कोई भी जुलूस नहीं निकलेगा। उन्होंने कहा की अनुमंडल पदाधिकारी, पूर्वी/पश्चिमी और सभी एसडीपीओ. को अपने क्षेत्र में लगातार सूचना संग्रह करने का निदेश दिया गया। जो रूट निर्धारित किया गया है, उसका ही उपयोग अनिवार्य रूप से किया जायेगा। अफवाह फैला कर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर नजर रखने का सख्त निर्देश दिया गया। वही वरीय पुलिस अधीक्षक, राकेश कुमार ने कहा कि सामान्य तौर पर जिले में सांप्रदायिक सदभाव कायम रहता है। फिर भी आवश्यक एहतियात के तौर पर असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाकर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को चिन्हित करने के लिए साईबर एक्सपर्ट की टीम नजर रख रही है।

जिला शान्ति समिति के सदस्यों ने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णय का पूरी तहर से अनुपालन किया जायेगा। सदस्यों द्वारा बताया गया की पूर्व के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को सजग एवं सतर्क रहने को कहा । उन्होंने कहा की यह पर्व त्याग सम्पर्ण और बलिदान का त्योहार है। ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष चौकस बरतने का निदेश दिया गया।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया की 01 अगस्त से शहर की दस पुलिस नाका सक्रिय हो जायेंगे। इससे पूर्व 28 तारीख को मालीघाट नाका और कन्हौली-01 नाका सक्रिय हो जायेंगे। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, राकेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, पूर्वी/पश्चिमी, डी.एस.पी पूर्वी/पश्चमी टाउन डी एस पी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार आदि मौजूद थें।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *