मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के चल रहे निर्माण के मद्देनजर कल्याणी चौक पर बीच चौराहे में स्तिथ गोलम्बर नुमा ढांचे को तोड़ने की कवायद की जा रही हैं। क्योंकि अब तक इसकी कोई उपयोगिता कभी नहीं दिखी। मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के तहत अब इसे तोड़ दिया गया हैं। लेकिन अब तक कार्य आगे नहीं बढ़ सका हैं।
शहर के हृदय स्थली कल्याणी चौक को सुंदर बनाने के लिए बिजली के तारों को हटाया जाएगा और ट्रांसफर्मर शिफ्ट किए जाएंगे. बिजली के पोल ढंके जाएंगे। इसके लिए नगर आयुक्त ने दिशा निर्देश प्रदान किए हैं. कई सालों से कई चौराहों के सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है जिसमें हाथी चौक,अघोरिया बाजार, हरी सभा चौक, कलमबाग और मिठनपुरा चौक शामिल है।
.
मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी में सौंदर्यीकरण के नाम पर सड़क के बीच रेलिंग को बार बार तोड़ कर बनाया जाता रहता है। करोड़ों रुपए के कार्य के बाद भी किसी तरह की सुंदरता अभी तक किसी चौराहे पर नजर नहीं आ रही। कई घरों के सौंदर्यीकरण में बढ़ोतरी जरूर हुई होगी। कई सालों से डेडलाइन फेल होते आ रहा है। सौंदर्यीकरण कार्य योजना अब तक धरातल पर होते नजर नहीं आई।
Be First to Comment