Press "Enter" to skip to content

नेपाल में कम हुआ भारतीय रुपये का मोल, जानें सौ रुपये के बदले अब कितने रुपए मिल रहे

नेपाल: नेपाल में भारतीय रुपये का मूल्य लगातार कम होता जा रहा है। सरकारी कार्यालयों से लेकर दुकानों तक में अब भारतीय नोट का प्रचलन पूरी तरह बंद कर दिया गया है। ऐसे में भारत से नेपाल जाने वाले लोगों को नेपाल में नोट एक्सचेंज करने पर भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। पहले भारतीय एक सौ रुपये के बदले 160 से 162 रुपये तक नेपाली नोट दिया जाता था। अब वहां पर मनमानी की जा रही है। भारतीय लोग मजबूरी में जो कीमत मिल जाये, उसी से संतोष कर रहे हैं. आलम यह है कि पांच सौ रुपये का नेपाल में 700 से 750 रुपये तक ही दिया जा रहा. इसका कम से कम 800 नेपाली नोट मिलना चाहिए। भारतीय नोट के प्रचलन को नेपाल में बंद किये जाने से संबंधित सूचना पेट्रोल पंप सहित अन्य दुकानों व सरकारी कार्यालयों तक पर चिपका दिया गया है। indian currency rate decrease in nepal know what is a rate of indian 100  rupees exchange rate in nepal rjs | नेपाल में कम हुआ भारतीय रुपये का मोल,  जानें एक सौनेपाल में जाने के लिए भारतीय क्षेत्र के लोगों को वाहन का भंसार लेना जरूरी है. पूर्व में भारतीय क्षेत्र के लोग नेपाल जाते समय भारतीय नोट लेकर शान से जाते थे, कहीं पर भी नोट का आदान-प्रदान आसानी से हो जाता था. नेपाली लोग भारतीय नोट पाकर उत्साहित भी होते थे. अब हालात बदल गये हैं. भारत में नोटबंदी के बाद नेपाल में दो हजार, पांच सौ के नोट पर रोक लगी थी। इन दिनों नेपाल में भारतीय दस रुपये का नोट भी नहीं लिया जा रहा. आलम यह है कि नेपाल में प्रवेश से पूर्व भंसार कार्यालय (सीमा पर स्थित नेपाली कार्यालय) भी भारतीय नोट नहीं ले रहा. ऐसे में जब भारतीय लोग नेपाल में प्रवेश करना चाहते हैं, तो उन्हें अपना नोट नेपाली नोट में बदलना ही पड़ेगा. पांच सौ के नोट देने पर बिचौलिये मात्र 700 से 750 रुपये ही देते हैं. नेपाली नोट के एक्सचेंज का कारोबार करने वालों ने बताया कि जितना अंदर नेपाली क्षेत्र में भारतीय नोट लेकर जाते हैं, उतनी अधिक परेशानी बढ़ेगी. कीमत कम मिलती जायेगी. यह हालात क्यों है, इसकी कोई ठोस जानकारी कोई नहीं दे रहा।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *