Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: साफ-सफाई को आदत बनाएं, सरकार दे रही मदद- डीएम प्रणव कुमार

मुजफ्फरपुर: प्रखंड की पैगंबरपुर पंचायत में बुधवार को डीएम प्रणव कुमार ने कई योजनाओं की शुरुआत की। 7.2 लाख की लागत से कचरा प्रबंधन इकाई, 7.5 लाख की लागत से पंचायत भवन का जीर्णोद्धार और करीब 11 लाख रुपये की लागत से चहारदीवारी निर्माण का फीता काटकर का उद्घाटन डीएम ने किया। कहा कि गांधी के सपने को साकार करना है तो साफ सफाई को आदत बनाना होगा।

मुजफ्फरपुर में ग्रामीण सड़कों से हाइवे के जुड़ाव वाली सभी जगहों पर बनेगा  ब्रेकर, ट्रांसपोर्ट नगर को लेकरअपडेट | Muzaffarpur City : Breaking News

 

सरकार इसके लिए भवन, नल-जल व शौचालय बनाने पर अनुदान दे रही है। पैगंबरपुर में कम समय में काफी काम हुआ है। डीडीसी आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि पैगंबरपुर पंचायत विकास में मॉडल बनेगा। मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना के तहत वार्ड चार का चयन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया प्रियंका कुमारी ने की। मौके पर प्रशिक्षु आईएएस सारा अशरफ, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी, बीडीओ भुवनेश मिश्र, सीओ सौरव कुमार, राजस्व अधिकारी डौली कुमारी, डॉ. राकेश कुमार, पंकज किशोर पप्पू आदि थे।

इसके बाद डीएम ने स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान पौधारोपण भी किया गया। डीएम ने हरपाली में छात्रों के साथ बैठकर एमडीएम का भोजन किया। एचएम की बाइक बरामदे पर देख डीएम ने उन्हें फटकार लगाई। स्कूली बच्चों से भी डीएम ने बात की। डीएम ने प्रखंड में बने प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का उद्धाटन किया। मौके पर प्रमुख शगुप्ता नाजनी, मुख्य पार्षद पुनम देवी आदि मौजूद थीं। कार्यपालक पदाधिकारी की दो जगह प्रतिनियुक्ति से काम बाधित होने की शिकायत की। पंसस संघ के अध्यक्ष अमीत साह ने कार्यक्रम पदाधिकारी व मनरेगा के कनीय अभियंता पर कमीशन के लिए परेशान करने का आरोप लगाया और जांच की मांग की।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *