Press "Enter" to skip to content

‘दुनिया में आए हैं तो कुछ काम करिए और चंदा के पैसे से जलपान करिए…’, लालू यादव के भाषण पर लगे ठहाके

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव एक बार फिर से सक्रिय राजनीति में एक्टिव हो चुके हैं. लंबी बीमारी के बाद लालू यादव जब पटना में विपक्ष की बैठक में पहुंचे, तो माहौल जमा दिया. उन्होंने अपने ही अंदाज में बीजेपी पर हमला किया और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को शादी करने की सलाह दे डाली. लालू यादव का पुराना अंदाज देखकर उनके समर्थक काफी खुश हैं. लालू समर्थकों को उम्मीद थी कि बेंगलुरु में हुई विपक्षी बैठक में भी राजद सुप्रीमो रंग जमा देंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका. नीतीश कुमार के साथ लालू यादव भी प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ही पटना लौट आए. हालांकि इसके बाद भी आरजेडी अध्यक्ष के पुराने भाषण सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं.

लालू बिन सूने हैं चुनावी मंच नहीं सुनाई देता भोजपुरी का वो भाषण- ऐ बुड़बक -  RJD and people of bihar missing Election campaign and comedy of lalu prasad  yadav Jagran Special

इसी कड़ी में उनका लोकसभा का एक भाषण खूब वायरल हो रहा है. इस भाषण में लालू यादव भ्र’ष्टाचार पर एक शायरी के जरिए तंज कस रहे हैं. लालू यादव ने कहा- ‘दुनिया में आए हैं तो कुछ काम करिए और चंदा के पैसे से जलपान करिए…’ लालू ने कहा- ‘भाषण करते हुए लोग देखते हैं. क्या उछल-उछल कर करते हैं.’ उन्होंने आगे लोकसभा की उपाध्यक्ष से कहा- ‘मैडम आप आई हैं इसलिए हम काफी कॉन्फिडेंस में हैं. काफी हमें ताकत मिल रहा है…’ लालू की ये बात सुनकर पूरा सदन हंसने लगा था. राजनाथ सिंह से लेकर बीजेपी के तमाम बड़े नेता ठहाका लगा रहे थे.

राजद अध्यक्ष का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लालू यादव पीएम मोदी की मिमिक्री कर रहे हैं. ये वीडियो 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान लालू यादव की पटना रैली का है. इस रैली में लालू यादव ने पीएम मोदी की मिमिक्री करते हुए उन्हीं के अंदाज में भाषण दिया था. लालू यादव ने जब मंच से कहा- ‘भाइयों- बहनों, भाइयों-बहनों… बिजली अई… बिजली मिली, अरे मोदीजी ठीक से बोलो नहीं तो नस फट जाएगा यहां का…’, तो जनता लोट-पोट हो गई थी.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *