Press "Enter" to skip to content

जमुई में कांवड़ियों के भेष में शरा’ब त’स्कर गिर’फ्तार, 84 लीटर दा’रू ज’ब्त

जमुई: बिहार के जमुई से पुलिस ने 13 शरा’ब त’स्करों को गिर’फ्तार किया है. इनके पास से 84 लीटर श’राब पकड़ी गई है. पुलिस ने आरो’पियों के पास से 3 मोटरसाइकिलें भी जब्त की हैं. खास बात ये है कि ये आ’रोपी कांवड़ियों के भेष में शरा’ब लेकर जा रहे थे. उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सभी को गि’रफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस टीम ने चकाई और बामदह चेकपोस्ट से श’राब के न’शे में 13 लोगों को गिर’फ्तार किया है. ये सभी कांवड़ियों के भेष में थे और देवघर से पूजा कर लौट रहे थे.

Bihar police arrested 13 kanwariyas with 84 ltr liquor in jamui | Jamui:  जमुई में कांवड़ियों के भेष में शराब तस्कर गिरफ्तार, 84 लीटर दारू जब्त |  Hindi News, Bihar Jharkhand Crime

दूसरी ओर उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जमुई के अलग-अलग जगहों से छापेमारी कर 3 बाइक के साथ 4 तस्कर को गिर’फ्तार किया गया है. गिर’फ्तार त’स्करों की पहचान लछुआड़ थाना क्षेत्र के बालडा गांव निवासी महेश पासवान,टाउन थाना क्षेत्र के गरसंडा गांव निवासी सोनू कुमार,झाझा थाना क्षेत्र के दिघरा गांव निवासी धर्मेन्द्र कुमार और चिक्कू कुमार के रूप में हुई है. शरा’बियों में बड़ी संख्या में कांवड़िए भी शामिल थे.

पुलिस ने सोमवार (17 जुलाई) की दोपहर को सभी को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने कांवड़ियों को श’राब पीने के जुर्म में जु’र्माना लगाकर छोड़ दिया.  जबकि चारों तस्क’र को कोर्ट के आदेश के बाद जेल भेज दिया गया है. इससे पहले भी पुलिस ने ऐसे ही 5 नकली कांवड़ियों को गिर’फ्तार किया था. ये लोग देवघर से वापस लौटते वक्त अपने साथ छिपाकर श’राब ला रहे थे. इनको गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर उत्पाद चेक पोस्ट पर गिर’फ्तार किया गया था.

 

Share This Article
More from JAMUIMore posts in JAMUI »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *