सुपौल: सुपौल में चो’री की नीयत से बैंक में घुसे बद’माशों को जब लॉकर खोलने में सफलता नहीं मिली तो बैंक में ही आ’ग लगा दी. घ’टना को अंजाम देकर चोर भाग निकले. सुबह राहगीरों की नजर जब बैंक में लगी आ’ग पर पड़ी तो इसकी सूचना प्रशासन को दी गयी. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आ’ग पर काबू पा लिया गया।
जिले के सदर थाना क्षेत्र के हरदी दुर्गा स्थान स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में चोरों ने चो’री की नियत से ग्रिल का ताला काटा और बैंक के अंदर घुसे. जिसके बाद लॉकर को खोलने की कोशिश की गई. लेकिन लॉकर नहीं खुला तो चो’रों ने बैंक में ही आ’ग लगा दी और वहां से भाग निकले. सुबह जब आसपास के लोग जागे तो उन्होंने बैंक में लगी आग को देखा. जिसके बाद प्रशासन को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक बैंक का अधिकांश सामान जलकर खाक हो चुका था.
घट’ना की सूचना पर मौके पर भीड़ जुट गई. वहीं एसपी शैशव यादव भी घ’टना स्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी. हैरत की बात है कि बैंक से कुछ ही दूरी पर हरदी का पुलिस कैंप भी है. बाबजूद इसके चो’रों ने इतनी बड़ी घ’टना को अंजाम दिया है. वहीं पुलिस छानबीन के बाद आ’रोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की बात कह रही है.
Be First to Comment