मुजफ्फरपुर: भारतीय जनता पार्टी रामदयालु मंडल के अंतर्गत पटना में कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज एवं पार्टी के महामंत्री के बर्बरतापूर्ण हत्या के विरोध में एवं नीतीश सरकार के तानाशाह रवैये के खिलाफ रामदयालु मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया।
वहीं भ्रष्टाचारी सरकार के खिलाफ जन आंदोलन करने का फैसला लिया गया और अमित कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार ने जिस तरह नीतीश सरकार द्वारा भाजपा नेताओं को लाठीचार्ज किया है इसका बदला आगामी विधान सभा चुनाव में चुन चुन कर लिया जाएगा।
नीतीश कुमार की सरकार और उनकी प्रशासन ने जिस तरीके से कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज और नंगा नाच किया है जनता उसे कभी माफ नहीं करेगी। जिस तरह से पटना में यह घटना हुई है उसकी पूरे बिहार में घोर निंदा हो रही है और घटना से यह साबित हो गया कि सरकार दिवालियापन हो रही है। नीतीश सरकार को लग गया है कि अब उनकी सत्ता जाने वाली है इसी से आक्रोशित होकर उन्होंने लाठीचार्ज का आदेश प्रशासन को दिया है।
इस मौके पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राकेश पटेल, महामंत्री शैलेंद्र कुमार सिंह, पूर्व महामंत्री रंजन ओझा, जिला महिला मोर्चा उपाध्यक्ष सोनी सिंह, रामदयालु मंडल युवा महामंत्री धीरेंद्र कुमार सिन्हा, मुकुल सिंह जिला उपाध्यक्ष, शांतनु शेखर जिला महामंत्री, वरुण झा जिला मंत्री, आशीष निक्की जिला मीडिया प्रभारी, मनीष कुमार, दिनेश राय, कृष्णा, आशीष कुमार, राजीव कुमार आदि लोग पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल थे।
Be First to Comment