Press "Enter" to skip to content

बिहार: गल्ला कारोबारी से लू’ट की कोशिश, लोगों ने एक बद’माश को पकड़ा, CCTV में कैद हुई पूरी वा’रदात

हाजीपुर: बिहार में बेखौफ हो चुके बद’माश पुलिस को ठेंगे पर रखते हैं। ताजा मामला वैशाली से सामने आया है, जहां बाइक सवार अपरा’धियों एक गल्ला कारोबारी से लू’टपाट की कोशिश की है। कारोबारी द्वारा शोर मचाने के बाद बद’माश मौके से फरा’र हो गए। दिनदहाड़े हुई इस वार’दात के बाद इलाके के अन्य कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

गाजीपुर में तमंचा से आतंकित कर बैंक मित्र से दिनदहाड़े लूट पुलिस जांच में  जुटी - 63 thousand looted from bank friend by terrorizing with gun in  Ghazipur police engaged in investigation

बताया जा रहा है कि सराय थाना अंतर्गत हाट रोड सराय स्थित दुकान में गल्ला कारोबारी लखींद्र साह बैठकर काम कर रहे थे, तभी बाइक सवार दो बद’माश दुकान में घुसे और पि’स्टल के बल पर कारोबारी से लू’टपाट की कोशिश करने लगे। कारोबारी द्वारा शोर मचाने के बाद आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंच गए और एक बद’माश को धर दबोचा जबकि दूसरा मौके से फ’रार हो गया।

घ’टना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए बद’माश को गिर’फ्तार कर लिया है और उससे कड़ी पूछताछ में जुटी है और फरार हुए दूसरे बद’माश की गिर’फ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। दोनों अपरा’धियों की तस्वीर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। दिनदहाड़े हुई इस घ’टना के बाद इलाके के लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *