Press "Enter" to skip to content

‘बिहार में होगा तख्तापलट, तेजस्वी यादव बनेंगे मुख्यमंत्री’, बीजेपी का चौंकाने वाला दावा

पटना: बिहार की सियासत में इन दिनों सियासी बयानबाजी अपने चरम पर है। विपक्षी दल महागठबंधन पर एक के बाद एक नए-नए दावे कर रहे हैं। पहले लोजपा (आर) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा था कि जदयू के सांसद और विधायक टूटने वाले हैं। वो सिर्फ दलबदल कानून के चलते बंधे हुए हैं। और मौके का इंतजार कर रहे हैं। अब बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने सियासी उबाल लाने वाले नया दावा कर दिया है। उन्होने कहा कि बिहार में तख्तापलट होगा। और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे।

Bihar Politics: 'बिहार में होगा तख्तापलट, तेजस्वी यादव बनेंगे मुख्यमंत्री', बीजेपी का चौंकाने वाला दावा

‘तेजस्वी यादव बनेंगे मुख्यमंत्री’
पूर्णिया में एक कार्यक्रम में संजय जायसवाल ने कहा कि जल्द ही जेडीयू में भारी टूट की संभावना है। उन्होंने दावा किया कि जदयू के 60 प्रतिशत लोग बीजेपी में आने को उतावले हैं और 40 फीसदी लोग राजद में शामिल होने की तैयारी में हैं। कहीं ऐसा न हो की पलटी मार कर तेजस्वी बन जाएंगे मुख्यमंत्री और उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष बन जाएंगे उपमुख्यमंत्री। नीतीश कुमार को इसकी चिंता करनी चाहिए।

बीजेपी में आने को उतावले जदयू के लोग
उन्होने कहा कि नीतीश कुमार के महागठबंधन में शामिल होने के फैसले से जदयू के नेता खुश नहीं थे। क्योंकि उन्होने राजद के खिलाफ चुनाव लड़ा था। और अब सरकार में हिस्सेदारी कर रहे हैं। चुनाव के वक्त उन्हें जनता के सामने जाना होगा। इसलिए वो भाजपा में शामिल होना चाहते हैं।संजय जायसवाल के इस बयान से बिहार का सियासी पारा और चढ़ गया है।

जदयू-राजद आमने-सामने
वहीं इससे पहले ही महागठबंधन में राजद और जदयू के बीच खटपट चल रही है। शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और ACS केके पाठक के विवाद के बाद से दोनों दल आमने-सामने आ गए हैं। बीते कुछ दिनों में जिस तरह से महागठबंधन में सियासी गतिविधियां हुई। उससे बीजेपी के बयानों के बल मिल रहा है। हाल ही में नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी जदयू के सांसदों-विधायकों से वन टू वन मुलाकात की थी। और लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की थी।

अफवाह फैला रही बीजेपी- तेजस्वी यादव
जिस पर बीजेपी ने कहा था कि नीतीश कुमार डरे और घबराए हुए हैं। क्योंकि इससे पहले उन्होने कभी भी अपने सांसदों-विधायकों से इस तरह मुलाकात नहीं की थी। उनसे मिलने के लिए विधायकों को लंबा इंतजार करना पड़ता था। एक बार फिर से बीजेपी महागठबंधन में अटकलों को जन्म दे रही है। वहीं विदेश से लौटे तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन पूरी तरह एकजुट है। और बीजेपी अफवाह फैला रही है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *