Press "Enter" to skip to content

यहां कैसे ब्याह दें अपनी बेटी? मोहल्ले में जलजमाव देख लड़की वालों ने तोड़ा रिश्ता

मधुबनी: मॉनसून के सीजन में बारिश के पानी का सड़कों और मोहल्लों में जमा होना आम बात है। खासकर बिहार में जलजमाव एक गंभीर समस्या है। बारिश के दिनों में लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मगर क्या आपने कभी सुना है कि जलजमाव की वजह से किसी का रिश्ता टूट गया हो? मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड की फुलहर पंचायत से ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां जलजमाव के चलते एक युवक की सगाई टूट गई। अब यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।

How will marry our daughter here engagement broken after seeing water  logging in Madhubani - यहां कैसे ब्याह दें अपनी बेटी? मोहल्ले में जलजमाव  देख लड़की वालों ने तोड़ा रिश्ता

फुलहर गांव के युवक दुखी मुखिया ने बताया कि करीब 15 दिन पूर्व सलहा गांव से उसके लिए शादी का रिश्ता आया था। दोनों परिवारों के बीच बातचीत के बाद रिश्ता तय हो गया। गत सप्ताह हुई बारिश के कारण उसके मोहल्ले में जलजमाव हो गया और फिर जब लड़की वाले फलदान के दिन घर आए तो घर के सामने जलजमाव देखकर रिश्ता तोड़ दिया।

दुखी मुखिया का कहना है कि लड़की वालों ने उन लोंगों से कहा कि जिस मोहल्ले में इतना जलजमाव हो और लोगों का घर से निकलना मुश्किल है, वहां अपनी बेटी को कैसे ब्याह दें। आखिरकार मोहल्ले में जलजमाव की समस्या उस युवक के लिए आफत बन गई। युवक ने अपने गांव व मोहल्ले में जलजमाव से निजात दिलाने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है। युवक के पिता रामजतन मुखिया दूसरे राज्य में रहकर मजदूरी करते हैं।

ग्रामीण एवं पूर्व मुखिया पति रामप्रकाश व उर्फ छोटे साह ने बताया कि जलजमाव के कारण गांव के युवक की शादी का रिश्ता तय होने के बाद टूट जाना दुखद है। जबकि यहां पौराणिक व ऐतिहासिक धरोहर मां गिरिजा का पवित्र स्थान है। ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक, सांसद व जिला प्रशासन के पदाधिकारियों से जलनिकासी के लिए गुहार लगाई है।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MADHUBANIMore posts in MADHUBANI »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *