मुजफ्फरपुर पुलिस ने आम लोगों के लिए नई कवायद शुरू की है। अब लोगों के चोरी हुए, खोए हुए या फिर छीने गए मोबाइल को लोगों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा हैं।
शहर में पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत जनमानस के चेहरे पर मुस्कान लौटाई हैं। आज शहर के वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कंपनीबाग में गुमशुदा हुए 70 मोबाइल और 6 बाइक को उसके हकदार तक पहुंचाने का कार्य किया गया हैं। जहां लोगों के हाथ में मोबाइल मिलते ही चेहरे पर खुशी दिखने लगी।
आईपीएस राकेश कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर के अलग-अलग थानों में मोबाइल गुमशुदगी का सनहा दर्ज किया गया था। जिसके आधार पर डीआईजी प्रभारी शुजाउद्दीन के नेतृत्व में टीम का गठन कर मोबाइल को बरामद किया गया है और पीड़ितों से संपर्क कर मोबाइल लौटाने का काम किया गया है।
ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत पीड़ितों का मोबाइल और बाइक ढूंढ निकाला गया हैं। इससे जनता के बीच पुलिस के प्रति विश्वास कायम हुआ हैं।
Be First to Comment