पटना: बिहार में शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक के बीच चल रही तनातनी के पर एक और आरजेडी चंद्रशेखर के साथ है और केके पाठक के निलंबन तक की मांग कर डाली है। तो वहीं दूसरी ओर राजद के ही विधान पार्षद और लालू परिवार के करीबी सुनील सिंह ने कहा कि कई राज्यों के मुख्यमंत्री केके पाठक जैसे 5-7 अफसरों से मंत्रियों को साधते हैं। और शायद ऐसा ही कुछ शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के साथ हो रहा है।
मेरे भी पीछे लगाए गए थे अधिकारी
उन्होने कहा कि तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री 5-7 आईएएस अफसरों को मंत्रियों और अन्य लोगों को दुरुस्त करने के लिए रखते हैं। एक वक्त मेरे पीछे भी आईएएस अधिकारी सीके अनिल को लगा दिया गया था। हालांकि कि वो बाद में समझ गए थे कि उनका इस्तेमाल किया जा रहा है। और फिर वो मेरे दोस्त बन गए थे।
राजद MLC ने की केके पाठक की तारीफ
गुरूवार को मीडिया से बातचीत में उन्होने केके पाठक की तारीफ करते हुए कहा कि वो बहुत ईमानदार अधिकारी हैं, मुख्यमंत्री उनको अपना प्रधान सचिव नियुक्त कर दें, इससे बिहार का विकास हो जाएगा। पहले भी मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव रहने के दौरान केके पाठक ने नालंदा में एक व्यक्ति पर कार्रवाई की थी। तब उन्हें सरकार ने दूसरी जगह ट्रांसफर कर दिया था। केके पाठक की ईमानदारी और कर्तव्य पालन की मैंने पहले भी कई बार सराहना की है। हालांकि कि उन्होने शिक्षा मंत्री और ACS केके पाठक के विवाद पर कहा कि यह यक्ष प्रश्न है। इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता है।
शिक्षा मंत्री-ACS केके पाठक विवाद
आपको बता दें पीत पत्र को लेकर शिक्षा मंत्री और ACS केके पाठक के बीच तनातनी जारी है। शिक्षा मंत्री के पीएस द्वारा लिखे गए पत्र में केके पाठक की कार्यशैली और शिक्षा मंत्री से विचार विमर्श किए बिना विभागीय फैसले लेने का आरोप लगा था। जिसके बाद केके पाठक ने भी जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री के पीए कृष्णा नंद यादव की शिक्षा विभाग में एंट्री पर रोक लगाने का फरमान जारी कर दिया। इस विवाद को लेकर सीएम नीतीश ने भी आपात बैठक बुलाई जिसमें शिक्षा मंत्री और केके पाठक शामिल रहे। वहीं चंद्रशेखर ने बैठक में शामिल होने से पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से भी मुलाकात की थी।
Be First to Comment