मुजफ्फरपुर: बिहार में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था का दावा सरकार करती है। विभागीय मंत्री तेजस्वी यादव भी स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की बात करते है। लेकिन स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलती एक तस्वीर मुजफ्फरपुर से सामने आई है। सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें ठेले पर लिटाकर मरीज को उनके साथी अस्पताल ले जाते नजर आ रहे हैं। दरअसल मरीज बिहार स्पेशल पुलिस के दारोगा मदन मोहन चौधरी हैं। जिनका पैर फैक्चर हो गया है। मरीज के साथी ने 102 नंबर पर फोन कर एंबुलेंस को बुलाया लेकिन घंटों इंतजार करने के बाद जब एम्बुलेंस नहीं पहुंची तब ठेले से मरीज को अस्पताल ले जाया गया। यह तस्वीर बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।
बताया जाता है कि बिहार पुलिस के दारोगा मदन मोहन चौधरी मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर लगे नल से पानी लेकर वापस लौट रहे थे इसी क्रम में फिसल वे गिर गए और पैर तीन जगह फैक्चर हो गया। मदन मोहन चौधरी दर्द से कराहने लगे। उन्होंने इसकी सूचना अपने साथियों को दी।
जिसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने सबसे पहले एंबुलेंस के लिए फोन लगाया लेकिन एक घंटे बाद भी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। तब साथियों ने ठेले पर लिटाकर उन्हें अस्पताल ले गये। जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। ठेले पर मरीज को अस्पताल ले जाते किसी ने मोबाइल से फोटो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मुजफ्फरपुर की यह तस्वीर अब बिहार सरकार के दावों की पोल खोल रही है।
Be First to Comment