Press "Enter" to skip to content

एक तीर से दो निशाना: लालू यादव बोले- बिना पत्नी का नहीं होना चाहिए प्रधानमंत्री; नीतीश नहीं होंगे विपक्ष का पीएम उम्मीदवार !

पटना: प्रधानमंत्री कोठी में जो बिना पत्नी के जो लोग रहते हैं, ये बहुत गलत है। ये खत्म करना चाहिए और जो पीएम हो वो पत्नी के साथ कोठी में रहे। यह बातें आज राजद सुप्रीमों लालू यादव ने दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए कही है। ऐसे में अब लालू यादव के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं। इस बात की भी चर्चा तेज है कि लालू अपने चिर -परचित अंदाज में यह साफ़ कर दिया है कि- अब न तो पीएम मोदी रहने वाले हैं और न ही विपक्ष का पीएम चेहरा नीतीश कुमार होने वाले हैं।

prime minister should with wife in pm house says lalu prasad yadav - India Hindi News - प्रधानमंत्री को बिना पत्नी के PM आवास में नहीं रहना चाहिए, यह गलत है: लालू यादव

दरअसल, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव गुरुवार को हेल्थ चेकअप के लिए गुरुवार को पटना से दिल्ली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 2024 में पीएम चेहरे को लेकर बड़ा बयान दिया। लालू यादव ने कहा कि जो भी पीएम हो, वो बिना पत्नी का नहीं होना चाहिए। पीएम ऐसा जो पत्नी के साथ कोठी में रहे। यह पूरा बयान लालू यादव ने उस समय दिया जब उनसे यह पूछा गया कि, 2024 चुनाव के लिए विपक्ष का पीएम का चेहरा कौन होगा ? इस पर लालू यादव ने कहा, जो भी पीएम हो, वो बिना पत्नी का नहीं होना चाहिए। जो प्रधानमंत्री बिना पत्नी के रहते हैं, वो बहुत गलत है। ये खत्म करना चाहिए। जो भी पीएम बने, वो पत्नी के साथ होना चाहिए।

मालूम हो कि, बिहार की राजधानी पटना में आयोजित विपक्षी दलों की बैठक के दौरान लालू यादव ने इशारों ही इशारों में राहुल गांधी को शादी करने को कहा था। इस दौरान लालू यादव ने यह भी कहा था कि, आप शादी की तैयारी कीजिए हमलोग साथ में बराती जाने के लिए तैयार हैं। इसके बाद अब लालू यादव ने एक बार फिर से कह दिया है कि- पीएम का चेहरा वही होगा जिसके पास पत्नी होगी। इसका मतलब साफ़ है कि पीएम की लिस्ट से उन्होंने नीतीश कुमार का नाम हटा दिया है।

हालांकि, लालू ने बात है पीएम मोदी के संबंध में कही है।  लेकिन राजनीतिक जानकार यह भली -भांति जानते हैं कि लालू यादव इशारों ही इशारों में अपनी बातें कहते हैं। ऐसे में अब उन्होंने इशारों ही इशारों में कह दिया है कि पीएम का चेहरा वही होगा जिनके पास पत्नी होगी। लिहाजा उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि विपक्ष में पीएम का फेस नीतीश कुमार नहीं होने वाले हैं। विपक्ष का चेहरा एक बार फिर राहुल गांधी होने वाले हैं। यही वजह है कि लालू ने उन्हें दूल्हा भी बनने को कहा और खुद बाराती बनने की बात कही है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *