पटना: महाराष्ट्र में विपक्षी एकता में शामिल शरद पवार की पार्टी एनसीपी में मचे घमासान के बीच बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी एकता की दूसरी बैठक को टाल दिया दिया है। ये बैठक 13-14 जुलाई को बेंगलुरु में बैठक होनी थी। जिसे स्थगित कर दिया है और नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी। इसके पीछे की वजह बिहार विधानसभा और कर्नाटक विधानसभा का मानसून सत्र बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, जेडीयू की ओर से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से बैठक स्थगित करने का अनुरोध किया गया है इसके पीछे वजह बताई जा रही है कि सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव विधानसभा के मानसून सत्र में व्यस्त रहेंगे। और बिहार का विधानसभा सत्र 10 से 24 जुलाई तक चलेगा। ऐसे में बैठक में शामिल होने मुमकिन नहीं हो सकेगा।
वहीं आरजेडी के प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि विपक्ष एकता की अगली बैठक में देरी हो सकती है या 2-4 दिन आगे बढ़ सकती है। अभी ऐसी कोई अस्थायी तारीख नहीं है। लेकिन संभवतः बैठक मानसून सत्र शुरू होने से पहले होगी।
आपको बता दें इससे पहले विपक्षी एकता की पहली बैठक पटना में हुई थी। जिसमें 15 दलों के नेता शामिल हुए थे। और लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई थी। जिसके बाद बेंगलुरु में विपक्षी एकता की दूसरी बैठक होनी थी। जिसमें सीटों के बंटवारे समेत कई मुद्दों पर विचार-विमर्श होना था। वहीं इस बैठक से पहले विपक्षी एकता की सहयोगी शरद पवार की एनसीपी में फूट पड़ गई है। शरद पवार के भतीजे अजित पवार एनडीए में शामिल हो गए हैं। और महाराष्ट्र की राजनीति में घमासान मचा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ सीएम नीतीश भी अपनी पार्टी के सांसदों से वन टू वन मुलाकात कर रहे हैं।
Be First to Comment