Press "Enter" to skip to content

गैर मर्द से पत्नी को बात करने से रोकना पड़ गया भारी, बेटे के साथ मिलकर महिला ने कर दी पति की ह’त्या

नालंदा:  नालंदा में कल’युगी पत्नी और बेटे की करतूत सामने आई है। दरअसल पति ने पत्नी को एक गैर मर्द के साथ बात करते हुए देख लिया था। जिसके बाद वो पत्नी को समझाया। कहा कि कोई भी दिक्कत हो या परेशानी हो मुझे बताओं किसी गैर मर्द से बात नहीं करो। गांव वाले गलत बयानी करेंगे। पति का यह बात पत्नी को नागबार गुजरा। पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर पति को इतना मारा की उसकी मौ’त हो गयी। घ’टना के बाद इलाके में कोहराम मच गया।

Nalanda Murder Woman Brutally Beaten To Death In Front Of Minor Son Case Of  Illegal Relationship Bihar News Ann | Nalanda Murder: नाबालिग बेटे के सामने  महिला को पीट-पीट कर मार डाला,

घट’ना नालंदा के हिलसा थाना क्षेत्र के काप्सियमा गांव की है जहां रामजी राम के बेटे पंकज राम की ह’त्या उनकी पत्नी और बेटे ने मिलकर कर दी। मां बेटे ने मिलकर पी’ट-पी’टकर मौ’त के घाट उतार दिया। घ’टना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी ने श’व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा और मामले की छानबीन शुरू की।

डीएसपी कृष्ण मुरारी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली थी यहां पंकज राम की ह’त्या की गई है। जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। डीएसपी ने बताया कि इस घट’ना में जो भी दोषी लोग होंगे उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी किसी को बख्शा नहीं जाएगा। वही मृ’तक के परिजनों ने बताया कि पंकज राम की ह’त्या इसलिए की गयी क्योंकि उसकी पत्नी गांव के किसी भी व्यक्ति से बात करती थी जो उसे पसंद नहीं था।

वह मना करता था किसी गैर मर्द से बात नहीं करो। गांव में गलत संदेश जाएगा। गांव वाले तरह तरह की बातें करने लगेंगे। पति की यह नसीहत पत्नी को नागबार गुजरा उसने बेटे के साथ मिलकर पति को इतना मा’रा कि उसकी मौ’त हो गयी। इस घट’ना से गांव के लोग भी हैरान हैं। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Share This Article
More from NALANDAMore posts in NALANDA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *