Press "Enter" to skip to content

बिहार: ‘मुखिया जी’ के नाम से मशहूर नक्स’ली अरविंद भुईयां गिर’फ्तार, 100 से ज्यादा दर्ज हैं मामले

पटना: बिहार में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस और सुरक्षाबलों ने 10 लाख के इनामी न’क्सली अऱविंद भुईयां को गिर’फ्तार कर लिया है. पुलिस और सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के एक ऑपरेशन में अरविंद भुइयां बिहार के गया जिले की सीमा के पास पकड़ा है. अरविंद भुइयां पर बिहार सरकार ने 25 हजार जबकि झारखंड सरकार ने 10 लाख रुपए का इनाम रखा हुआ था. वो न’क्सली संगठन में जोनल कमांडर की भूमिका में था।

10 lakh prize Naxalites arrested from Bihar

 

गया,औरंगाबाद में अऱविंद में सक्रिय था. इसके अलावा बिहार और झारखंड में उस पर करीब 100 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. बिहार पुलिस को उसके पास से  AK-47 मिली है. उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है.

बता दें कि उस पर बारुदी सुरंग विस्फोट में शामिल होने का आरोप है. इस हमले में चार जवान शहीद हो गए थे.  इसके अलावा मनातू थाना क्षेत्र में 2010-11 में तात्कालीन पलामू एसपी पर भी अटैक हुआ था.  इस ह’मले में दो जवान शहीद हो गए थे और एसपी बाल-बाल बच गए थे.  उसे मुखिया जी के नाम से जाना जाता था. कहा जाता है कि वो अपने काम को बहुत बारीकी से करता था. इसी वजह से जब नक्स’लियों के बड़े नेता मारे गए या गिर’फ्तार कर लिए गए तो वही काम देख रहा था।

अरविंद भुइयां नक्स’लियों में मुखिया जी के नाम से मशहूर है. उसके बारे में कहा जाता है शीर्ष नेताओं की तरफ से मिले काम को वह बहुत कुशलता के साथ अंजाम देता था. यही वजह है कि जब इस इलाके से नक्स’लियों के बड़े नेता मा’रे गए या गिर’फ्तार कर लिए गए तो भुइंया ही इस क्षेत्र में कामकाज देख रहा था.

इससे पहले वो 16 जून को पुलिस की गिर’फ्त में आते आते बचा था. इस दौरान सुरक्षावलों को जानकारी मिली थी कि अरविंद अपने साथियों के साथ  परसाचूआ जंगल में छुपा है. इसके बाद ही . सुरक्षावलों ने उसकी घेराबंदी की थी. लेकिन उसे इस बात की जानकारी पहले ही मिल गई थी,जिस वजह से वो वहां से फरार हो गया था.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *