Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: पीएमईजीपी, पीएमएफएमई तथा उद्योग विभाग की योजनाओं की हुई समीक्षा बैठक

मुजफ्फरपुर: पीएमईजीपी, पीएमएफएमई तथा उद्योग विभाग की योजनाओं का समीक्षा बैठक आशुतोष द्विवेदी डीडीसी द्वारा किया गया। जिसमें बैंकों के कॉर्डिनेटर और पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि इन दोनो महत्वपूर्ण योजनाओं में लक्षित आवेदनों को स्वीकृत अपने स्तर से करे।

स्वीकृति प्रक्रिया में जिला रिसोर्स पर्सन लाभुकों को सहायता प्रदान करती है। ये डीआरपी जीविका और उद्योग विभाग की है जिन्हे इंसेंटिव भी दिया जाता है।

डीडीसी ने कहा कि जो अनौपचारिक बिजनेस कर रहे हैं वे उन्हें औपचारिक रूप प्रदान किया जा सकता है जिससे उनका नियमानुसार कागजी प्रक्रिया भी हो सकेगा इसलिए वैसे इच्छुक उद्यमियों का तत्परता से स्वीकृत करें जिला उद्योग पदाधिकारी प्रत्येक बैंक के ब्रांच से स्वीकृत आवेदन की साप्ताहिक प्रगति की डाटा बेस रखने का निदेश दिया। कार्य योजना के साथ कार्य करने की सलाह दिया गया।मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में अबतक स्वीकृत 179 आवेदनों को प्रथम किश्त की राशि दे दी गई है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *